ETV Bharat / state

टिहरीः पैराफिट तोड़कर सरकारी संपत्तियों पर भू-माफिया ने किया कब्जा, DM ने दिए जांच के आदेश - पैराफिट तोड़कर कब्जा

टिहरी झील के किनारे मोटना-झिवाली मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क के किनारे सुरक्षा के लिए पैराफिट बनाए थे, लेकिन भोमेश्वर महादेव के पास भू-माफिया ने इन पैराफिटों को तोड़कर अपना कब्जा कर लिया है.

tehri news
भू-माफिया
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 9:14 PM IST

टिहरीः प्रताप नगर ब्लॉक के मोटना-झिवाली मोटर मार्ग पर रोलाकोट के पास सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. यहां पर भू-माफिया ने सड़क के किनारे बने पैराफिट को तोड़कर सरकारी जमीन पर अवैध दुकानें बनाई है. बताया जा रहा है कि भू-माफिया विस्थापित परिवार है. वहीं, मामले पर डीएम वी षणमुगम ने उप जिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, प्रतापनगर ब्लॉक के टिहरी झील के किनारे मोटना-झिवाली मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क के किनारे सुरक्षा के लिए पैराफिट बनाए थे, लेकिन भोमेश्वर महादेव के पास भू-माफिया ने इन पैराफिटों को तोड़कर सरकारी जमीन पर अपना कब्जा कर लिया है. आरोप है कि भू-माफिया ने यहां पर अपनी दुकान बना दी है. साथ ही कई जगहों पर दुकान बनाने के लिए खुदाई भी की है.

सरकारी संपत्तियों पर भू-माफिया का कब्जा.

ये भी पढ़ेंः प्रतिबंध के बावजूद ऋषिकेश में खुलेआम बिक रही है शराब, चैन की नींद सो रहे जिम्मेदार अधिकारी

ये सभी विस्थापित परिवार बताए जा रहे हैं. इन्हें पहले ही पुनर्वास विभाग की ओर से पशुलोक और पथरी में जमीन दी गई है, लेकिन ये विस्थापित परिवार वहां की जमीनों को किराये पर देकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. साथ ही जमीनों को कब्जा कर दुकान बना रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि भू-माफिया जिला प्रशासन के नाक के नीचे ही सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, लेकिन इन भू-माफिया के खिलाफ अभी तक सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इतना ही नहीं भू-माफिया को जिला प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. पैराफिट तोड़ने की खबर को कवर करने गई मीडिया से भी बदसलूकी की गई. वहीं, मामले पर जिलाधिकारी वी षणमुगम ने उपजिलाधिकारी को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

टिहरीः प्रताप नगर ब्लॉक के मोटना-झिवाली मोटर मार्ग पर रोलाकोट के पास सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. यहां पर भू-माफिया ने सड़क के किनारे बने पैराफिट को तोड़कर सरकारी जमीन पर अवैध दुकानें बनाई है. बताया जा रहा है कि भू-माफिया विस्थापित परिवार है. वहीं, मामले पर डीएम वी षणमुगम ने उप जिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, प्रतापनगर ब्लॉक के टिहरी झील के किनारे मोटना-झिवाली मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क के किनारे सुरक्षा के लिए पैराफिट बनाए थे, लेकिन भोमेश्वर महादेव के पास भू-माफिया ने इन पैराफिटों को तोड़कर सरकारी जमीन पर अपना कब्जा कर लिया है. आरोप है कि भू-माफिया ने यहां पर अपनी दुकान बना दी है. साथ ही कई जगहों पर दुकान बनाने के लिए खुदाई भी की है.

सरकारी संपत्तियों पर भू-माफिया का कब्जा.

ये भी पढ़ेंः प्रतिबंध के बावजूद ऋषिकेश में खुलेआम बिक रही है शराब, चैन की नींद सो रहे जिम्मेदार अधिकारी

ये सभी विस्थापित परिवार बताए जा रहे हैं. इन्हें पहले ही पुनर्वास विभाग की ओर से पशुलोक और पथरी में जमीन दी गई है, लेकिन ये विस्थापित परिवार वहां की जमीनों को किराये पर देकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. साथ ही जमीनों को कब्जा कर दुकान बना रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि भू-माफिया जिला प्रशासन के नाक के नीचे ही सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, लेकिन इन भू-माफिया के खिलाफ अभी तक सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इतना ही नहीं भू-माफिया को जिला प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. पैराफिट तोड़ने की खबर को कवर करने गई मीडिया से भी बदसलूकी की गई. वहीं, मामले पर जिलाधिकारी वी षणमुगम ने उपजिलाधिकारी को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.