टिहरी: नरेंद्र नगर के श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. जिस कारण मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. खासकर गर्भवती महिलाओं को जिन्हें उपचार के लिए बाहरी जनपद का रुख करना पड़ रहा है. वहीं एम्बुलेंस भी लंबे समय से चिकित्सालय में धूल फांक रही है, जिसको लेकर लोगों में खासा रोष है.
गौर हो कि श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से बना हुआ है और 61 बेड सृजित हैं. जो इन दिनों डॉक्टरों और संसाधनों की मार झेल रहा है. मरीजों की मानें तो इस अस्पताल में आर्थोपेडिक, जनरल, ईएनटी सर्जन और फिजिशियन का टोटा लंबे समय से बना हुआ है. वहीं दूर-दराज से इलाज कराने आने वाले लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. खासकर गर्भवती महिलाओं को जिन्हें उपचार के लिए बाहरी जनपद का रुख करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: वृक्षारोपण की असफलता से हुआ मैती आंदोलन का जन्म, ऐसे लिखी कल्याण सिंह रावत ने इबारत
लोगों का कहना है कि मामले को प्रशासन के समक्ष कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन एक ओर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का दावा करता है, लेकिन जमीनी हकीकत ठीक उलट है. स्थानीय लोगों ने जल्द अस्पतलाल में डॉक्टरों की तैनाती की मांग की है. ऐसे में देखना होगा कि शासन-प्रशासन के अधिकारी कब नींद से जागते हैं?