ETV Bharat / state

पूर्व विधायक भीम लाल को मिला किशोर का समर्थन, कहा- जब तक समाधान नहीं, धरना रहेगा जारी - किशोर उपाध्याय का भीम लाल को समर्थन

विभिन्न मांगों को लेकर घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर उन्हें अभी तक किसी भी तरह का आश्वासन नहीं मिला है.

bhim lal arya
भीम लाल आर्य
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 8:04 PM IST

टिहरीः घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़क, पेयजल, संचार और स्वास्थ्य समेत बुनियादी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. तीसरे दिन भी डीएम कार्यालय के बाहर समर्थकों के साथ उनका धरना जारी रहा. अब पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय, प्रताप नगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा भी उनके समर्थन में सामने आ गए हैं.

भीम लाल के धरने को मिला किशोर का समर्थन

पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि जनता की मांगों को माना जाना चाहिए. भीम लाल ने जनता की मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा है. विकास कार्यों में कोताही को लेकर भीम लाल का धरना जारी है. जिस पर सरकार और प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए. जबकि, पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि बांध निर्माण के कारण प्रभावित लोग आज भी विस्थापन की मार झेल रहे हैं. झील के चारों ओर के गांव के लोग भूस्खलन समेत कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ेंः जान से मारने की धमकी पर विधायक केदार सिंह का बड़ा खुलासा, बताया किसने किया था कॉल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वक्त हुए विकास कार्यों को ठप करने के लिए सरकार धन होने के बाद भी बिजली, पानी व सड़क के कामों को रोक रही है. बीजेपी सरकार विकास के कामों में भेदभाव कर जनता को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है. साथ ही कहा कि बहुमत वाली सरकार लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है.

वहीं, धरने पर बैठे पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने कहा कि बांध निर्माण टिहरी के बाशिंदों की छाती पर हुआ है. बांध के कारण आ रही परेशानियों का आज भी निस्तारण नहीं हो पाया है. बांध के ऊपर से लोगों के जाने पर समय सीमा की बाध्यता है, जिसे खत्म किया जाना चाहिए. झील क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रेत चुगान की छूट दी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर उन्हें अभी तक किसी भी तरह का आश्वासन नहीं मिला है. उनका धरना जनता की मांगों को लेकर जारी रहेगा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने डीएम कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ अनिश्चतकालीन धरना शुरू किया है.

टिहरीः घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़क, पेयजल, संचार और स्वास्थ्य समेत बुनियादी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. तीसरे दिन भी डीएम कार्यालय के बाहर समर्थकों के साथ उनका धरना जारी रहा. अब पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय, प्रताप नगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा भी उनके समर्थन में सामने आ गए हैं.

भीम लाल के धरने को मिला किशोर का समर्थन

पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि जनता की मांगों को माना जाना चाहिए. भीम लाल ने जनता की मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा है. विकास कार्यों में कोताही को लेकर भीम लाल का धरना जारी है. जिस पर सरकार और प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए. जबकि, पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि बांध निर्माण के कारण प्रभावित लोग आज भी विस्थापन की मार झेल रहे हैं. झील के चारों ओर के गांव के लोग भूस्खलन समेत कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ेंः जान से मारने की धमकी पर विधायक केदार सिंह का बड़ा खुलासा, बताया किसने किया था कॉल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वक्त हुए विकास कार्यों को ठप करने के लिए सरकार धन होने के बाद भी बिजली, पानी व सड़क के कामों को रोक रही है. बीजेपी सरकार विकास के कामों में भेदभाव कर जनता को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है. साथ ही कहा कि बहुमत वाली सरकार लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है.

वहीं, धरने पर बैठे पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने कहा कि बांध निर्माण टिहरी के बाशिंदों की छाती पर हुआ है. बांध के कारण आ रही परेशानियों का आज भी निस्तारण नहीं हो पाया है. बांध के ऊपर से लोगों के जाने पर समय सीमा की बाध्यता है, जिसे खत्म किया जाना चाहिए. झील क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रेत चुगान की छूट दी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर उन्हें अभी तक किसी भी तरह का आश्वासन नहीं मिला है. उनका धरना जनता की मांगों को लेकर जारी रहेगा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने डीएम कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ अनिश्चतकालीन धरना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.