ETV Bharat / state

बालगंगा नदी के तट पर स्थित गौशाला में हुआ कवि सम्मेलन, नशामुक्ति एवं गौ संरक्षण का दिया संदेश - बालगंगा नदी

टिहरी में नशामुक्ति शैक्षिक समिति भिलंगना ने नशामुक्ति एवं जनजागृति के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें लोगों को नशामुक्ति और गौ माता के संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक किया गया.

कवि सम्मेलन, टिहरी
author img

By

Published : May 19, 2019, 11:47 PM IST

टिहरी: नशामुक्ति शैक्षिक समिति भिलंगना के तत्वाधान में बालगंगा नदी के तट पर स्थित गौशाला में नशामुक्ति एवं जनजागृति के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कवि सम्मेलन में क्षेत्र के जाने माने कवियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर समिति के महासचिव आरबी सिंह ने कहा कि उनकी समिति नशामुक्ति और गौ संरक्षण के लिए काम कर रही है.

पढ़ें- देहरादूनः हर 5वां बच्चा मोटापे का शिकार, 'उमा' के सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

इस कवि सम्मेलन के आयोजक मंडल में मुख्य रूप से शास्त्री विनोद प्रसाद जोशी, शास्त्री वासुदेव, जनकवि बेलीराम कंसवाल और समिति के महासचिव आरबी सिंह मौजूद रहे. इस मौके पर विनोद प्रसाद ने कहा कि बालगंगा नदी के तट पर बनी गौशाला ग्रामीणों की एक बड़ी सोच का नतीजा है. इस यहां गौ माता को संरक्षण दिया जाता है.

बता दें, बालगंगा नदी के तट पर स्थित गौशाला का उद्घाटन 2019 जनवरी में किया गया था. इस गौशाला में वर्तमान में 51 गायें हैं, जिनकी देखरेख के लिए गौशाला में 3 लोग मौजूद हैं. वर्तमान में इस गौशाला के सामने वित्तीय संकट गहरा रहा है, जिसको आज लोगों के सहयोग की जरूरत है.

टिहरी: नशामुक्ति शैक्षिक समिति भिलंगना के तत्वाधान में बालगंगा नदी के तट पर स्थित गौशाला में नशामुक्ति एवं जनजागृति के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कवि सम्मेलन में क्षेत्र के जाने माने कवियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर समिति के महासचिव आरबी सिंह ने कहा कि उनकी समिति नशामुक्ति और गौ संरक्षण के लिए काम कर रही है.

पढ़ें- देहरादूनः हर 5वां बच्चा मोटापे का शिकार, 'उमा' के सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

इस कवि सम्मेलन के आयोजक मंडल में मुख्य रूप से शास्त्री विनोद प्रसाद जोशी, शास्त्री वासुदेव, जनकवि बेलीराम कंसवाल और समिति के महासचिव आरबी सिंह मौजूद रहे. इस मौके पर विनोद प्रसाद ने कहा कि बालगंगा नदी के तट पर बनी गौशाला ग्रामीणों की एक बड़ी सोच का नतीजा है. इस यहां गौ माता को संरक्षण दिया जाता है.

बता दें, बालगंगा नदी के तट पर स्थित गौशाला का उद्घाटन 2019 जनवरी में किया गया था. इस गौशाला में वर्तमान में 51 गायें हैं, जिनकी देखरेख के लिए गौशाला में 3 लोग मौजूद हैं. वर्तमान में इस गौशाला के सामने वित्तीय संकट गहरा रहा है, जिसको आज लोगों के सहयोग की जरूरत है.

Intro:बालगंगा के तट पर स्थित गौशाला में किया गया नशामुक्ति एवं जनजागृति हेतु कवि सम्मेलन का आयोजन।Body:जनपद टिहरी:- घनसाली विधानसभा में एक अनूठी पहल ।
ग्राम सभा गनगर के शिलासेरा नामक तोक में बालगंगा नदी के तट पर स्थित गौशाला में किया गया नशामुक्ति एवं कवि सम्मेलन का आयोजन।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे इस गौशाला का सुभारंभ जनवरी 2019 से संचालन किया जा रहा है।

वर्तमान में यहाँ पर 51 गौ माता की देखभाल की जा रही है।
इस कार्यक्रम को नशामुक्ति जनजागरूकता शैक्षिक समिति भिलंगना एवं गौ ग्राम गनगर के तत्वाधान में नशामुक्ति एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसके आयोजक मंडल श्रीमान
शाष्त्री विनोद प्रसाद जोशी जी, जनकवि बेलीराम कंसवाल, आर बी सिंह जी है।

इसमें जनकवि श्रीमन
कवि बेलीराम कंसवाल जी।
नरेंद्र गुंजन नेगी जी
विजय प्रकाश रतूड़ी
साहेब सिंह बर्तवाल
दाता राम पुरवाल जी तथा
गौसेवक साहेब सिंह कुमाईं
पूर्णानंद कुकरेती, राम सिंह रमोला जी, डॉ शुशील कोटनाला जी, भरत सिंह नेगी जी, डॉ विजय भंडारी, शाष्त्री वासुदेव भट्ट जी, राजेन्द्र थपलियाल, केशव पुरवाल जी, जितेंद्र सरीरा , उपेंद्र मैठाणी जी, विशेश्वर प्रसाद जोशी , पूर्णानंद मैठाणी जी तथा बांसुरी वादक नरेश गुसाईं जी एवं मोर सिंह जाखि, पत्रकार हर्षमनी उनियाल जी तथा मातृशक्ति श्रीमती शाकुंलता देवी, कमली राणा , सोना असवाल, और अन्य कई गौ सेवक उपस्थिति रहे।

सबसे खाश बात यह रही कि यह कवि सम्मेलन बालगंगा के तट पर स्थित गनगर के शिलासेरा नामक तोक पर किया गया।
यह स्थान सड़क मार्ग से 500 मीटर पैदल मार्ग पर स्थित है।

यह गौशाला स्थानीय लोगो के सहयोग से चलाया जा रहा है जिसमे अभी 51 गौ माता का सरंक्षण किया जा रहा है।

इस गौशाला में लगातार 3 लोग अपनी सेवाएं गौ माता की देखभाल के लिए कर रहे हैं।

यह गौशाला सड़क पर लोगो द्वारा छोड़ी गई गौ माता को सरंक्षित करने के लिए चलाया जा रहा है।
जिसको आज लोगों के सहयोग की अति आवश्यकता भी है।
यह गौशाला शास्त्री विनोद जोशी जी, शाष्त्री वासुदेव भट्ट जी तथा अन्य ग्रामीणों की एक बड़ी सोच का नतीजा है।

वही इस गौशाला के सामने वित्तीय संकट गहरा रहा है जिसके लिए लोगों से आगे आकर मदद करने की अपील की गई है।Conclusion:गौशाला में किया गया अनोखा प्रयास।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.