टिहरी: मसूरी टिहरी बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां बाइक सवार कांवड़ियों के ऊपर पहाड़ी से भारी मलबा गिर गया. हादसे में एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा कांवड़ियां खाई में गिरने से घायल हो गया. जिसके इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.बताया जा रहा है कि बाइक सवार कांवड़िए गंगोत्री से केदारनाथ जा रहे थे.
गौर हो कि प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से कई मार्गों पर पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. जो हादसा का सबब बनी हुई हैं. वहीं मसूरी टिहरी बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए पर बाइक नंबर-UP15-PB-9336 पर मलबा गिरने से कांवड़ियां मुकुल (21) पुत्र सुनील, ग्राम व थाना कंकरखेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार सनी (30) पुत्र धर्मवीर, ग्राम व थाना कंकरखेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार कांवड़िए गंगोत्री से केदारनाथ जा रहे थे. वहीं घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूर रही है. भारी बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. कई संपर्क मार्ग मलबे से पट गए हैं. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. वहीं भारी बारिश से पहाड़ियों से गिर रहा मलबा और बोल्डर लोगों की जान ले रहे हैं.