ETV Bharat / state

परिजनों की पथराई आंखें देख रहीं जितेंद्र की राह, लौटने की उम्मीद अभी भी कायम

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 7:50 AM IST

तपोवन बैराज टनल में काम करने वाले टिहरी निवासी जितेंद्र आपदा के दिन से लापता है. वहीं, परिजनों ने प्रशासन से जितेंद्र की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की मांग की है.

चमोली में लापता जितेंद्र
चमोली में लापता जितेंद्र

टिहरी: आपदा में अपनों के लापता होने का गम क्या होता है, इसे भला परिजनों से ज्यादा कौन समझ सकता है. अपनों के इंतजार में परिजनों की पथराई आंखें गांव के रास्ते पर ही नजर बनाई हुईं हैं. परिजन आज भी जितेंद्र की बाट जोह रहे हैं. आपदा के दिन से जितेंद्र का कोई बता नहीं है. उन्हें उम्मीद है कि एक न एक दिन उनका लाड़ला घर लौटेगा.

चमोली में लापता जितेंद्र

चमोली आपदा में लापता जितेंद्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने प्रशासन से जितेंद्र की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की मांग की है. आपको बता दें कि टिहरी के रौलाकोट निवासी जितेंद्र चमोली आपदा के दिन से ही लापता हैं. परिजन आज भी जितेंद्र की बाट जोह रहे रहे हैं. वहीं जितेंद्र के परिवार के सदस्य काफी परेशान हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, 11 फरवरी को जितेंद्र की बहन सीमा ने उनके नंबर पर कॉल किया था. किसी ने कॉल उठाकर हैलो कहा और 5 सेकेंड बाद ही फोन कट हो गया. उसके बाद दो बार रिंग होने के साथ ही मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय बजरंग दल नेता सुरेश कुशवाहा का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

फोन पर रिंग जाने और मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद जितेंद्र के घर में खलबली मच गई. परिजनों को उम्मीद के साथ चमत्कार होने की संभावना दिखने लगी है. परिवार वालों का मानना है कि जितेंद्र टनल में सुरक्षित होगा. अगर जितेंद्र और उसके अन्य साथी जीवित निकलते हैं तो यह भगवान का चमत्कार ही होगा.

परिजनों ने कहा कि हमारा उत्तराखंड सरकार से अनुरोध है कि वह मोबाइल कॉल को सर्विलांस में लगाकर खोजबीन करें. जितेंद्र 2017 से तपोवन के पावर प्लांट में काम कर रहा है. वहीं, रौलाकोट के पूर्व प्रधान उमेद लाल ने कहा कि सरकार को जितेंद्र के मोबाइल की लोकेशन निकाल कर, उस जगह पर रेस्क्यू करना चाहिए, जिससे जितेंद्र के बारे में पता चल सकें.

टिहरी: आपदा में अपनों के लापता होने का गम क्या होता है, इसे भला परिजनों से ज्यादा कौन समझ सकता है. अपनों के इंतजार में परिजनों की पथराई आंखें गांव के रास्ते पर ही नजर बनाई हुईं हैं. परिजन आज भी जितेंद्र की बाट जोह रहे हैं. आपदा के दिन से जितेंद्र का कोई बता नहीं है. उन्हें उम्मीद है कि एक न एक दिन उनका लाड़ला घर लौटेगा.

चमोली में लापता जितेंद्र

चमोली आपदा में लापता जितेंद्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने प्रशासन से जितेंद्र की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की मांग की है. आपको बता दें कि टिहरी के रौलाकोट निवासी जितेंद्र चमोली आपदा के दिन से ही लापता हैं. परिजन आज भी जितेंद्र की बाट जोह रहे रहे हैं. वहीं जितेंद्र के परिवार के सदस्य काफी परेशान हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, 11 फरवरी को जितेंद्र की बहन सीमा ने उनके नंबर पर कॉल किया था. किसी ने कॉल उठाकर हैलो कहा और 5 सेकेंड बाद ही फोन कट हो गया. उसके बाद दो बार रिंग होने के साथ ही मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय बजरंग दल नेता सुरेश कुशवाहा का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

फोन पर रिंग जाने और मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद जितेंद्र के घर में खलबली मच गई. परिजनों को उम्मीद के साथ चमत्कार होने की संभावना दिखने लगी है. परिवार वालों का मानना है कि जितेंद्र टनल में सुरक्षित होगा. अगर जितेंद्र और उसके अन्य साथी जीवित निकलते हैं तो यह भगवान का चमत्कार ही होगा.

परिजनों ने कहा कि हमारा उत्तराखंड सरकार से अनुरोध है कि वह मोबाइल कॉल को सर्विलांस में लगाकर खोजबीन करें. जितेंद्र 2017 से तपोवन के पावर प्लांट में काम कर रहा है. वहीं, रौलाकोट के पूर्व प्रधान उमेद लाल ने कहा कि सरकार को जितेंद्र के मोबाइल की लोकेशन निकाल कर, उस जगह पर रेस्क्यू करना चाहिए, जिससे जितेंद्र के बारे में पता चल सकें.

Last Updated : Feb 14, 2021, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.