ETV Bharat / state

जौनपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर बनी सहमति, हीरामणि गौड़ के नाम पर लगी मुहर - धनोल्टी लेटेस्ट न्यूज

धनोल्टी विधानसभा के जौनपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पद पर हीरामणि गौड़ की नियुक्ति की गई है. लंबे समय से इस पद पर पेंच फंसा हुआ था.

धनोल्टीः
धनोल्टीः
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 2:49 PM IST

धनोल्टीः आखिर लम्बे इन्तजार के बाद धनोल्टी विधानसभा के जौनपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष की घोषणा हो ही गई. नवनिर्वाचित जौनपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ का थत्यूड़ मुख्यालय पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. गौरतलब है कि धनोल्टी सीट विधानसभा चुनाव के दौरान भी हॉट सीट बनी हुई थी. वहीं विधानसभा क्षेत्र के मण्डल अध्यक्षों को लेकर भी उम्मीदवारों के बीच काफी कशमकश देखने को मिली.

दावेदार अपने समर्थकों के साथ प्रदेश हाईकमान के पास दून तक पहुंच गये थे, लेकिन हाईकमान के आदेश पर सहमति बनने पर नैनबाग व थौलधार के मण्डल अध्यक्षों की घोषणा तो कर दी गई थी, लेकिन जौनपुर (थत्यूड़)मण्डल पर अध्यक्ष को लेकर पेंच फंसा था, जिसमें तीन दावेदार रमेश लेखवार, महावीर पंवार और हीरामणि गौड़ का नाम पैनल में गया था, जिसमें हीरामणि गौड़ के नाम पर मुहर लगी.

यह भी पढ़ेंः लापता जवान राजेंद्र सिंह के पाकिस्तान से वापसी की मांग, 20 दिन बाद नहीं लगा कोई सुराग

बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी के अन्दर उपजी गुटबाजी के चलते पार्टी का एक बड़ा चेहरा प्रमुख का चुनाव हार गया था. यही हाल जिला पंचायत की सीटों पर भी दिखा, जिसका ठीकरा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के ही एक बड़े नेता पर फोड़ा था.

धनोल्टीः आखिर लम्बे इन्तजार के बाद धनोल्टी विधानसभा के जौनपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष की घोषणा हो ही गई. नवनिर्वाचित जौनपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ का थत्यूड़ मुख्यालय पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. गौरतलब है कि धनोल्टी सीट विधानसभा चुनाव के दौरान भी हॉट सीट बनी हुई थी. वहीं विधानसभा क्षेत्र के मण्डल अध्यक्षों को लेकर भी उम्मीदवारों के बीच काफी कशमकश देखने को मिली.

दावेदार अपने समर्थकों के साथ प्रदेश हाईकमान के पास दून तक पहुंच गये थे, लेकिन हाईकमान के आदेश पर सहमति बनने पर नैनबाग व थौलधार के मण्डल अध्यक्षों की घोषणा तो कर दी गई थी, लेकिन जौनपुर (थत्यूड़)मण्डल पर अध्यक्ष को लेकर पेंच फंसा था, जिसमें तीन दावेदार रमेश लेखवार, महावीर पंवार और हीरामणि गौड़ का नाम पैनल में गया था, जिसमें हीरामणि गौड़ के नाम पर मुहर लगी.

यह भी पढ़ेंः लापता जवान राजेंद्र सिंह के पाकिस्तान से वापसी की मांग, 20 दिन बाद नहीं लगा कोई सुराग

बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी के अन्दर उपजी गुटबाजी के चलते पार्टी का एक बड़ा चेहरा प्रमुख का चुनाव हार गया था. यही हाल जिला पंचायत की सीटों पर भी दिखा, जिसका ठीकरा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के ही एक बड़े नेता पर फोड़ा था.

Intro:आखिर लम्बे इन्तजार के बाद जौनपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष के नाम पर मुहरBody:धनोल्टी
स्लग-आखिर लम्बे इन्तजार के बात हुई जौनपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष की घोषणा

एंकर- आखिर लम्बे इन्तजार के बाद धनोल्टी विधानसभा के जौनपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष की घोषणा हो ही गई। नव निर्वाचित जौनपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हीरामणी गौड़ का थत्यूड़ मुख्यालय पर पहुँचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।
गौरतलब हो कि विधानसभा धनोल्टी विधानसभा चुनाव के दौरान भी हाँट सीट बनी हुई थी वही हाल विधानसभा क्षेत्र के मण्डल अध्यक्षो को लेकर भी उम्मीदवारों के बीच काफी कशमकश देखने मे सामने आई जिसके लिए वे अपने समर्थकों के साथ प्रदेश हाईकमान के पास दून तक पहुँच गये थे लेकिन हाइ कमान के आदेश पर सहमति बनने पर नैनबाग व थौलधार के मण्डल अध्यक्षों की घोषणा तो कर दी गई थी लेकिन जौनपुर (थत्यूड़)मण्डल पर अध्यक्ष को लेकर पेंच फंसा था जिसमे तीन दावेदारों रमेश लेखवार, महावीर पंवार, हीरामणी गौड़, का नाम पैनल मे गया था जिसमें अन्ततः हीरामणी गौड़ के नाम पर मुहर लगी
अपने बयान में हीरामणी गौड़ ने बताया कि सबसे पहले चुनौती मेरे लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को साथ में चलने को लेकर है पार्टी के अन्दर यदि कुछ कार्यकर्ताओं मे भी आपसी नाराजगी उपजी हो तो मेरा उसे खत्मकर संगठन को मजबूत करने की दिशा मे कार्य करूगां और पार्टी मे प्रत्येक को सम्मान और जिम्मेदारी मिलेगी और अपने से बरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मार्गदर्शन लेता रहूँगा






Conclusion:आखिर इन्तजार हुआ खत्म जौपनपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष के लिए हीरामणी के नाम पर मुहर लगी। पार्टी के अन्दर अध्यक्ष पद के लिए काफी कशमकश चल रही थी जिसको लेकर काफी इन्तजार के बाद ही अध्यक्ष की घोषणा हुई पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी के अन्दर उपजी गुटबाजी के चलते पार्टी का एक बड़ा चेहरा प्रमुख का चुनाव हार गई थी वही हाल जिलापंचायत की सीटो पर भी दिखा जिसका ठीकरा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के ही एक बड़े नेता पर फोड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.