रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा और केदारघाटी की लाइफ लाइन कहे जाने वाला केदारनाथ हाईवे अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. दरअसल बरसात के दौरान हाईवे पर आए मलबे को अभी तक साफ नहीं किया गया है. जिससे डेंजर जोन पर घंटों जाम लग रहा है. स्थिति ये है कि एक घंटे में कुंड से लेकर सोनप्रयाग तक पूरा होने वाला सफर अब तीन घंटे से अधिक समय में पूरा होता है.
![Jam on Kedarnath Highway](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-09-2023/uk-rpg-02-kedarnath-highway-vis-byte-uk10030_13092023132915_1309f_1694591955_766.jpg)
हाईवे पर हादसा होने का खतरा: केदारनाथ हाईवे केदारनाथ यात्रा के अलावा केदारघाटी के हजारों ग्रामीणों की लाइफ लाइन है, लेकिन मानसून सीजन में इस लाइफ लाइन की स्थिति बदहाल हो चुकी है. हाईवे पर बरसात में जगह-जगह जो मलबा गिरा था, वो अभी तक साफ नहीं हो पाया है. हाईवे पर कई स्थान ऐसे भी हैं, जहां एक समय में एक ही वाहन आवाजाही कर रहा है. ऐसे में इन स्थानों पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: अमोड़ी के पास लैंडस्लाइड, बंद हुआ टनकपुर-पिथौरागढ़ हाइवे 109, कई यात्री फंसे
हाईवे की स्थिति बदहाल: फाटा, तरसाली, रामपुर, बड़ासू सहित कई स्थानों पर हाईवे की स्थिति बदहाल हो गई है. केदारनाथ धाम की यात्रा ने अब रफ्तार पकड़ ली है. हाईवे से गुजर रहे यात्रियों का कहना है कि हाईवे काफी डेंजर हैं. बरसात में हाईवे को नुकसान पहुंचा है, लेकिन अब हाईवे का ट्रीटमेंट किया जाना आवश्यक है. देवभूमि में हो रही भारी बारिश से जग- जगह पहड़ियां दरक रही हैं. जिससे भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Disaster Side Effect: दो माह से संगमचट्टी-अगोड़ा मोटर मार्ग बाधित, मैक्स चालकों के सामने खड़ा हुआ रोजी-रोटी का संकट