ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, प्राकृतिक संसाधनों पर होगी चर्चा

author img

By

Published : Nov 14, 2019, 7:49 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 9:02 PM IST

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टिहरी में प्राकृतिक संसाधनों पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें उच्च शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिरकत की.

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

टिहरी: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राकृतिक संसाधनों पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ उच्च शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया. इस मौके पर जलवायु परिवर्ततन एवं जैव विविधता जैसे गम्भीर मुद्दों पर चर्चा की गई.

गुरुवार को टिहरी में प्राकृतिक संसाधनों पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें जलवायु परिवर्तन के समकालीन मुद्दे, जैव विविधता और हिमालय क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार, बढ़ेगी सर्दी

इस दौरान उच्च शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जलवायु परिवर्ततन एवं जैव विविधता जैसे मुद्दों पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन जरूरी है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर देश और प्रदेश की सरकार सजग है. इसी के तहत गंगा संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा अलग से मंत्रालय का गठन किया गया है.

टिहरी: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राकृतिक संसाधनों पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ उच्च शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया. इस मौके पर जलवायु परिवर्ततन एवं जैव विविधता जैसे गम्भीर मुद्दों पर चर्चा की गई.

गुरुवार को टिहरी में प्राकृतिक संसाधनों पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें जलवायु परिवर्तन के समकालीन मुद्दे, जैव विविधता और हिमालय क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार, बढ़ेगी सर्दी

इस दौरान उच्च शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जलवायु परिवर्ततन एवं जैव विविधता जैसे मुद्दों पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन जरूरी है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर देश और प्रदेश की सरकार सजग है. इसी के तहत गंगा संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा अलग से मंत्रालय का गठन किया गया है.

Intro:प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल, दुग्ध विकस एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ धन सिंह राव ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में जलवायु परिवर्तन के समकालीन मुद्दे, जैव विविधता का संरक्षण, एवं हिमालय क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों पर आयोजित तीन दिवसीय अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ कियाBody:प्रभारी मंत्री डाॅ धन सिंह राव ने सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन एवं प्राकृतिक संसाधनों का सरक्षण एवं उनका सदुपयोग पूरे विश्व की समस्या है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का निजी तौर पर सहयोग अति आवश्यक है। उन्हाने कहा कि जलवायु परिवर्ततन एवं जैव विविधता जैसे गम्भीर मुद्दो पर इस प्रकार के सम्मेलन का आयोजन सराहनीय है, सम्मलेन में बुद्धिजिवी वर्ग एवं शिक्षक जलवायु परिवर्तन एवं जैव विविधता जैसे गम्भीर मुद्दों से निपटने के लिए अपने विचार साझा करें ताकि ये विचार आमजन तक पंहुच सके और पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने में प्रत्येक व्यक्ति अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर सके। डाॅ रावत ने कहा कि सम्मलेन के समापन के उपरान्त सम्मलेन के आयोजन से निकलने वाले निष्कर्ष से उन्हे एवं सरकार को भी अवगत कारायें। इस अवसर पर डाॅ रावत ने महाविद्यालय के लिए 200 कुर्सी मेज/फर्नीचर दिये जाने की भी घोषणा

Conclusion:की जिस हेतु प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी को प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा गया है। डाॅ रावत ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर देश एंव प्रदेश सरकार सजग है, इसी के तहत गंगा संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा बडा कदम उठाते हुए अलग मंत्रालय भी बनाया गया है। इसके अलावा उन्होने उच्च शिक्षण संस्थानों में परीक्षा नियंत्रक एवं रजिस्ट्रार एवं डिप्टी रजिस्ट्रार की आयोग द्वारा नियुक्ति के उपरान्त तैनाती की जायेगी जिससे शिक्षण संस्थानों में प्रशासनिक कार्यो एवं पठन-पाठन आदि की गुणवत्ता आयोगी इसके साथ ही प्रभारी प्राचार्यो की तैनाती भी जल्द ही किये जाने की बात कही।
सम्मेलन में स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी, विधायक पौडी मुकेश कोहली, निदेशक डब्लू.सी.आर.ए.डब्लू, एस लाखरा, कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय डाॅ वीएस रावत, जिलाधिकारी डाॅ वी. षणमुगम, पूर्व कुलपति एचएनबीजीयू एसपी सिंह, पूर्व कुलसचिव श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय डाॅ दीपक भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ वाईएस रावत, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी डाॅ अशोक कुमार, आशा चन्दोला सकलानी पूर्व विभागाध्यक्ष जन्तु विज्ञान एचएनबीजीयू, आरपी डोभाग, रमेश चैहान, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय नेगी के अलावा अन्य बुद्धिजीवि एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Last Updated : Nov 14, 2019, 9:02 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.