टिहरीः भारी बारिश के चलते एक मकान की दीवार गिरने से घायल महिला को लोगों ने डंडी-कंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया. वहीं, गांव तक सड़क मार्ग न होने के चलते सालों से ग्रामीणों को परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के धनौल्टी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचापत भुत्सी मे एक मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. जिसकी चपेट में आने से विमला देवी पत्नी केदार सिह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल विमला देवी को ग्रामीणों ने डंडी कंडी के सहारे लगभग 7 किमी पैदल चलकर पगडंडी के सहारे मुख्य मार्ग तक पहुंचाया. जहां सकलाना कुमाल्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के बाद उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि रात को तेज बारिश के चलते प्रखंड जौनपुर के तहत ग्राम भुस्ती में एक आवासीय मकान की दीवार ढह गई. घर पर सो रही विमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि, इस हादसे में परिवार के किसी अन्य सदस्य को कोई चोट नहीं आई है.