ETV Bharat / state

गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए चुनाव लड़ रहा है ये निर्दलीय प्रत्याशी - निर्दलीय प्रत्यासी गोपाल मणि महाराज

धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार भी गोपालमणि के समर्थन में उतर आए है.

गोपाल मणि महाराज
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 10:49 AM IST

टिहरी: लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों के बीच निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी ताल ठोकते नजर आ रहे है, जहां बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज इन दिनों उत्तराखंड में बड़ी-बड़ी जनसभाएं कर रहे है. वहीं, टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि महाराज भी घर-घर जाकर वोटर्स से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. जबकि, धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार भी गोपालमणि के समर्थन में उतर आए है.

गोपाल मणि महाराज का चुनाव प्रचार

पढ़ें-कोश्यारी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जताई हैरानी, कहा- AFSPA हटाना देशद्रोह से कम नहीं

बुधवार को कंडीसौड़ पहुंचे गोपाल मणि महाराज का उनके समर्थकों का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए चुनाव मैदान में हैं. गाय के नाम पर सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, लेकिन वे धरातल पर नहीं उतर पाती. ऐसे में गाय की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है.

पढ़ें-उत्तरकाशी पहुंचे बीजेपी के 'शाह', कहा- अटल ने उत्तराखंड बसाया, मोदी ने संवारा

टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गोपालमणि का कहना है कि जनता को वोट पर जो भी प्रतिनिधि जीत कर संसद जाता है. वो बाद में जनता की सेवा करने के बजाय पार्टी हितों में काम करने लगता है. गोपाल ने कहा कि उन्होंने कई बार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार के नुमाइंदों को अवगत कराया, लेकिन मोदी सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. सांसद पार्टी लाइन से बाहर जाकर कोई काम नहीं करते है. इसी वजह से स्थानीय मुद्दे हाशिए पर चले जाते है. लिहाजा वे जनहित के लिए ही लोकसभा चुनाव लड़ रहे है, ताकि सांसद में वो उनकी आवाज बन सके. इस दौरान निर्दलीय विधायक प्रीतम सिह पंवार भी उनके साथ मौजूद रहे.

टिहरी: लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों के बीच निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी ताल ठोकते नजर आ रहे है, जहां बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज इन दिनों उत्तराखंड में बड़ी-बड़ी जनसभाएं कर रहे है. वहीं, टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि महाराज भी घर-घर जाकर वोटर्स से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. जबकि, धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार भी गोपालमणि के समर्थन में उतर आए है.

गोपाल मणि महाराज का चुनाव प्रचार

पढ़ें-कोश्यारी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जताई हैरानी, कहा- AFSPA हटाना देशद्रोह से कम नहीं

बुधवार को कंडीसौड़ पहुंचे गोपाल मणि महाराज का उनके समर्थकों का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए चुनाव मैदान में हैं. गाय के नाम पर सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, लेकिन वे धरातल पर नहीं उतर पाती. ऐसे में गाय की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है.

पढ़ें-उत्तरकाशी पहुंचे बीजेपी के 'शाह', कहा- अटल ने उत्तराखंड बसाया, मोदी ने संवारा

टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गोपालमणि का कहना है कि जनता को वोट पर जो भी प्रतिनिधि जीत कर संसद जाता है. वो बाद में जनता की सेवा करने के बजाय पार्टी हितों में काम करने लगता है. गोपाल ने कहा कि उन्होंने कई बार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार के नुमाइंदों को अवगत कराया, लेकिन मोदी सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. सांसद पार्टी लाइन से बाहर जाकर कोई काम नहीं करते है. इसी वजह से स्थानीय मुद्दे हाशिए पर चले जाते है. लिहाजा वे जनहित के लिए ही लोकसभा चुनाव लड़ रहे है, ताकि सांसद में वो उनकी आवाज बन सके. इस दौरान निर्दलीय विधायक प्रीतम सिह पंवार भी उनके साथ मौजूद रहे.

Intro:टिहरी से लोकसभा प्रत्याशी गोपाल मणि जी महाराज पहुंचे कंडीसौड़ , जीत का किया दावाBody:
धनोल्टी ( टिहरी)


स्लग- टिहरी लोकसभा प्रत्याशी गोपाल मणि जी महाराज पहुंचे कण्डीसौड़ जीत का किया दावा

एंकर -टिहरी लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि जी का कंण्डीसौड़ पहुंचने पर समर्थकों के द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया
अपने संबोधन में गोपाल मणि जी महाराज ने कहा कि सर्वप्रथम यह बात है कि मैंने जो कभी जीवन में नहीं सोचा था आखिर मुझे यह कदम क्यों उठाना पड़ा बात यह है कि मेरे द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलवाने हेतु रैलियों का आयोजन कर सरकारों से आग्रह किया गया लेकिन ताज्जुब की बात है की गाय को माता मानने वाले राजनीतिज्ञों ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया ।
गाय के नाम पर सरकारी धन तो जारी किया लेकिन धरातल पर गौ माता की दयनीय स्थिति ज्यो की त्यों बनी हुई है ।
मेरे द्वारा दिल्ली रामलीला मैदान में रैली कर गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने हेतु सरकार के नुमाइंदों से मुलाकात करनी चाही तो उनका कहना था कि भीड़ जुटाकर कुछ हासिल होने वाला नहीं आप जनता से चुनकर संसद के अंदर आइए तब जाकर आपकी आवाज सरकार तक पहुंच सकती है। इस चुनौती को स्वीकार कर मेरे द्वारा इस क्षेत्र में उतरना पड़ा और मां गंगा और गाय के आशीर्वाद से ही मै आप सभी के बीच हूँ । जैसे ही मेरे द्वारा लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी की गई तो मुझे सोशल मीडिया के जरिए से तरह तरह की धमकियां दी गई कि आपके पास इतना पैसा कहां से आएगा आपके पीछे जांच लगा देंगे आपको जवाब देना पड़ेगा तमाम बातों से डराया धमकाया गया लेकिन मैंने कहा कि आपने गौऔर गंगा के नाम पर राजनीति करने वाले सूट दूध वालों को तो बहुत देखा
इस बार जरा धोती कुर्ता वाले को भी तो देखें उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग हनुमंतराव कमेटी के अनुसार विस्थापितों को न्याय दिलाना है जो लोग अपना सब कुछ टिहरी बांध के लिए न्योछावर कर चुके हैं उन्हें हनुमंतराव कमेटी के अनुसार बिजली और पानी मुफ्त दिए जाने की सिफारिश थी लेकिन उन सिफारिशो को दरकिनार कर विस्थापितो को न्याय न ही दिया गया अब आप खुद ही सोच लो विश्वमित्र को दशरथ दरबार में पहुँचने की क्या जरूरत थी
ये सीट भारतबर्ष की लोक सभा सीट नम्बर एक है और इसने पूरे देश को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है और ऐ तो एक शुरूवात है आने वाले दिनो में सारे अच्छे अच्छे लोगों को देश और समाज हित में धरातल पर उतरना पड़ेगा


गोपालमणी महाराज ने। मनुष्य के जीवन में गाय गाय के महत्व को बहुत ही उपयोगी बताया उन्होंने कहा 2005 मे सुप्रीम कोर्ट भी स्वीकार चुका है कि कि गाय का गोबर हीरे से भी मूल्यवान है लेकिन सत्ता मे बैठे लोगो ने उसका महत्व नही समझा

इस मौके पर उनके साथ पहुँचे क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिह पंवार से पूछा गया कि महाराज ने जो चीज कभी नही सोची आखिर उन्हे क्यो लोकसभा चुनाव लड़ना पड़ा आप इसको किस रूप मे देखते
है

विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि मैंने आकलन किया के इनका जीवन समाज को अच्छी प्रेरणा देने वाले लोगों में रहा हमारे जीवन में गाय का बिषेश महत्व है और गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने हेतु महाराज निरन्तर प्रयासरत रहे है


बाईट -प्रीतम सिह पंवार( विधायक धनोल्टी)

बाईट - गोपालमणी जी महाराज ( निर्दलीय प्रत्याशी टिहरी लोकसभा)Conclusion:कंडिस और पहुंचने पर महाराज का समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा न मिलने से चुनाव में उतरने का बनाया मन

साथ में पहुंचे धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने महाराज के गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने के संघर्ष से प्रेरित होकर महाराज को दिया समर्थन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.