टिहरी: बौराड़ी स्टेडियम में टिहरी ट्रेड फेयर 2021 की शुरुआत हो गई है. बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचीं नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली ने ट्रेड फेयर का विधिवत उद्घाटन किया. बौराड़ी स्टेडियम में हर वर्ष लगाये जाने वाला ये ट्रेड फेयर इस बार कोविड गाइड लाइन के तहत संचालित होगा. यह ट्रेड फेयर तीन सप्ताह तक चलेगा.
वहीं, दूर-दराज से आये व्यापारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष से मेले की समयावधि बढ़ाने की मांग की, ताकि मेले में आने वाले व्यापारियों को लाभ मिले. उनका कहना था कि इससे मेले में आने वाले व्यापारियों की संख्या भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ेंः महिला सुरक्षा का संदेश दे रहीं दो 'बेटियां', साइकिल से आठ राज्यों सहित नेपाल का करेंगी भ्रमण
विशिष्ठ अतिथि के तौर पर बौराड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष महिताब सिंह गुनसोला व सचिव देव राज पुंडीर ने कहा कि मेले से टिहरी शहर में कोरोना काल के बाद हलचल देखी जाएगी. लंबे समय बाद आम लोगों को मनोरंजन के साथ ही अपने पसंद की खरीददारी करने का मेले में लोगों को मौका मिलेगा.