टिहरीः जिले के मरीजों को सीटी स्कैन करवाने के लिए अन्य प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब जिला अस्पताल बौराड़ी में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो गई है. पीपीपी मोड पर देने के बाद जर्मनी से सीटी स्कैन मशीन मंगाकर अस्पताल में लगवाई गई है. जल्द ही इसे संचालित किया जाएगा.
पढ़ें- मुनस्यारी जिसे खुद कुदरत ने सजाया और संवारा, मिलम, लीलम और रालम का ऐसा है नजारा
बता दें कि जिला अस्पताल बौराड़ी में अभी तक सीटी स्कैन की सुविधा नहीं थी. जिसके कारण मरीजों को सीटी स्कैन करवाने के लिए देहरादून, ऋषिकेश दिल्ली समेत अन्य प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता था. जहां पर सीटी स्कैन करवाना महंगा साबित होता था. वहीं, अब प्रताप नगर, घनसाली, चंबा, कंडीसौड़, जाखणीधार समेत कई गांवों के लोगों को सीटी स्कैन की सुविधा जिला अस्पताल में मिल गई है.
जिला अस्पताल बौराड़ी को पीपीपी मोड के तहत हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट संचालित कर रही है. यहां पर जॉलीग्रांट के डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. यहां पर सीटी स्कैन मशीन जर्मनी से लाई गई है. हालांकि अभी शुरू नहीं हो पाई है. अस्पताल प्रशासन की मानें तो जल्द ही इसे संचालित किया जाएगा. जिससे मरीजों का इसका लाभ मिल सके.