ETV Bharat / state

हैवानियत! गर्म तवे से चमड़ी उधेड़ी, खौलता पानी डाला, 15 दिन भूखा रखा - burnt married woman with hot pan in Tehri

टिहरी जिले की एक विवाहिता को गर्म तवे से बुरी तरह जलाने का मामला सामने आया है. यही नहीं, ससुरालियों ने पीड़िता को 15 दिन से बिना खाना पानी दिए बाथरूम में बंद कर रखा और हर दिन उसे गर्म खौलते पानी से जलाया जाता था. मामले में पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी सास और ननद के खिलाफ तहरीर दी है. नई टिहरी कोतवाली में मुकदमा करने के बाद पुलिस ने आरोपी सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है.

ससुरालियों ने गर्म तवे से चमड़ी उधेड़ी
ससुरालियों ने गर्म तवे से चमड़ी उधेड़ी
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 1:41 PM IST

टिहरी: प्रतापनगर अंतर्गत रिंडोल गांव निवासी एक विवाहिता के साथ उसके ससुराल वालों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. आरोप है कि विवाहिता प्रीति (32 वर्ष) को उसकी सास सुभद्रा और ननद जया ने गर्म तवे से बुरी तरह जला दिया. इतना ही नहीं उन्‍होंने बच्‍चों को भी बख्शा. प्रीति की मां सरस्वती शनिवार को जब अपनी बेटी के ससुराल जीवनगढ़ विकासनगर पहुंची तो ससुरालियों ने उन्हें बेटी से मिलने नहीं दिया गया. उसके बाद वह जबरन घर में घुसीं तो उनकी बेटी बुरी तरह जली हुई हालत में मिली. तहरीर के आधार पर प्रीति के साथ हैवानियत करने वाली सास सुभद्रा देवी और ननद जया जगूड़ी को टिहरी पुलिस गिरफ्तार कर लिया.

इसके बाद सरस्वती देवी पीड़ित बेटी को लेकर अपने घर रिंडोल ग्राम जाखणीधार टिहरी गढ़वाल पहुंचीं. सोमवार को जब प्रधान और अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले में आज पीड़िता प्रीति और ग्रामीणों ने टिहरी एसएसपी ऑफिस (Tehri SSP Office) पहुंचकर ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी. प्रीति की मां सरस्वती ने बताया कि उनकी बेटी को बुरी तरह जलाया गया है. बेटी के तीन बच्चे इसका विरोध करते थे तो बच्चों को भी मारा जाता था. प्रीति के पति अनूप की मानसिक हालत ठीक नहीं है, जिस कारण सास और ननद उसकी बेटी को मारते थे.

विवाहिता को ससुरालियों ने जलाया

प्रीति की मां ने टिहरी थाने में आरोपी सास सुभद्रा देवी (पत्नी देवेंद्र जगूड़ी) और ननद जया जगूड़ी निवासी विकासनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके आधार पर टिहरी पुलिस ने दहेज अधिनियम संबंधित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सास और ननद को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
पढ़ें- दहेज के लिए ससुरालियों ने बनाया बंधक, दी भयानक यातनाएं

सरस्वती देवी ने तहरीर में बताया कि उसकी बेटी प्रीति की शादी जीवनगढ़ विकासनगर में हुई थी. उसके ससुराल वाले शुरू से ही विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे, लेकिन अब तो उसकी सास और ननद ने हैवानियत की हद पार करते हुए प्रीति को 15 दिन से बिना खाना पानी दिए बाथरूम में बंद कर रखा था और उसे जान से मारने के लिए उसे हर दिन गर्म खौलते पानी से जलाया जाता था. इतना ही नहीं प्रीति के मुंह में कपड़ा ठूंस कर सास और ननद उसकी पिटाई करते थे. कुछ दिन पहले ही सास ननद ने प्रीति को गर्म तवा से उसके सिर पर भी वार किया था.

एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर (SSP Tehri Navneet Singh Bhullar) ने कहा नई टिहरी कोतवाली (New Tehri Kotwali) में आरोपी सास और ननद के खिलाफ मुकदमा (Case against mother and sister-in-law) दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है. सास और ननद का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा. पीड़ित प्रीति का मेडिकल कराने के बाद उसे इलाज के लिए देहरादून बर्न यूनिट कोरोनेशन रेफर किया गया है.

टिहरी: प्रतापनगर अंतर्गत रिंडोल गांव निवासी एक विवाहिता के साथ उसके ससुराल वालों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. आरोप है कि विवाहिता प्रीति (32 वर्ष) को उसकी सास सुभद्रा और ननद जया ने गर्म तवे से बुरी तरह जला दिया. इतना ही नहीं उन्‍होंने बच्‍चों को भी बख्शा. प्रीति की मां सरस्वती शनिवार को जब अपनी बेटी के ससुराल जीवनगढ़ विकासनगर पहुंची तो ससुरालियों ने उन्हें बेटी से मिलने नहीं दिया गया. उसके बाद वह जबरन घर में घुसीं तो उनकी बेटी बुरी तरह जली हुई हालत में मिली. तहरीर के आधार पर प्रीति के साथ हैवानियत करने वाली सास सुभद्रा देवी और ननद जया जगूड़ी को टिहरी पुलिस गिरफ्तार कर लिया.

इसके बाद सरस्वती देवी पीड़ित बेटी को लेकर अपने घर रिंडोल ग्राम जाखणीधार टिहरी गढ़वाल पहुंचीं. सोमवार को जब प्रधान और अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले में आज पीड़िता प्रीति और ग्रामीणों ने टिहरी एसएसपी ऑफिस (Tehri SSP Office) पहुंचकर ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी. प्रीति की मां सरस्वती ने बताया कि उनकी बेटी को बुरी तरह जलाया गया है. बेटी के तीन बच्चे इसका विरोध करते थे तो बच्चों को भी मारा जाता था. प्रीति के पति अनूप की मानसिक हालत ठीक नहीं है, जिस कारण सास और ननद उसकी बेटी को मारते थे.

विवाहिता को ससुरालियों ने जलाया

प्रीति की मां ने टिहरी थाने में आरोपी सास सुभद्रा देवी (पत्नी देवेंद्र जगूड़ी) और ननद जया जगूड़ी निवासी विकासनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके आधार पर टिहरी पुलिस ने दहेज अधिनियम संबंधित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सास और ननद को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
पढ़ें- दहेज के लिए ससुरालियों ने बनाया बंधक, दी भयानक यातनाएं

सरस्वती देवी ने तहरीर में बताया कि उसकी बेटी प्रीति की शादी जीवनगढ़ विकासनगर में हुई थी. उसके ससुराल वाले शुरू से ही विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे, लेकिन अब तो उसकी सास और ननद ने हैवानियत की हद पार करते हुए प्रीति को 15 दिन से बिना खाना पानी दिए बाथरूम में बंद कर रखा था और उसे जान से मारने के लिए उसे हर दिन गर्म खौलते पानी से जलाया जाता था. इतना ही नहीं प्रीति के मुंह में कपड़ा ठूंस कर सास और ननद उसकी पिटाई करते थे. कुछ दिन पहले ही सास ननद ने प्रीति को गर्म तवा से उसके सिर पर भी वार किया था.

एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर (SSP Tehri Navneet Singh Bhullar) ने कहा नई टिहरी कोतवाली (New Tehri Kotwali) में आरोपी सास और ननद के खिलाफ मुकदमा (Case against mother and sister-in-law) दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है. सास और ननद का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा. पीड़ित प्रीति का मेडिकल कराने के बाद उसे इलाज के लिए देहरादून बर्न यूनिट कोरोनेशन रेफर किया गया है.

Last Updated : Sep 21, 2022, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.