टिहरी: जिले के थौलधार ब्लॉक के अंतर्गत डोबरा चांठी पुल के पास चल रहे अवैध हॉट मिक्स प्लांट के खिलाफ अब स्थानीयों मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने प्लांट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बता दें, डोबरा में बिना परमिशन के हॉट मिक्स प्लांट का संचालन किया जा रहा है, जिसको प्रसाशन के ने इसको सील किया जा चुका है.
ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा सील करने के बाद भी हॉट मिक्स प्लांट को अवैध तरीके से रात में संचालित किया जा रहा है. जिसको लेकर अब ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि हॉट मिक्स प्लांट से उड़ने वाले धुएं से लोगों का जीना मुहाल है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस पर प्रशासन जल्द कार्रवाई करे नहीं तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे.
पढ़ें- रामविलास पासवान के घर पर उमड़ी समर्थकों की भीड़, पार्थिव शरीर को हाजीपुर ले जाने की मांग
इस मामले में उप जिलाधिकारी का कहना है कि इस हॉट मिक्स प्लांट को पहले ही सील किया जा चुका है. प्लांट पर कई घनमीटर खनन को लेकर रेत बोल्डर की पेनल्टी लगाई गई है. अगर सील करने के बाद भी ये हॉट मिक्स प्लांट चल रहा है तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.