ETV Bharat / state

दूर हुई IAS अधिकारी सौरभ गहरवार की नाराजगी, 4 जुलाई को संभालेंगे चार्ज - IAS officer Saurabh Gaharwar angry with transfer

तबादले के बाद इस्तीफे की पेशकश करने वाले IAS अधिकारी सौरभ गहरवार को मना लिया गया है. उन्हें मनाने के लिए विनय शंकर पांडे टिहरी पहुंचे. उन्होंने IAS अधिकारी सौरभ गहरवार से बात की. जिसके बाद IAS अधिकारी सौरभ गहरवार की नाराजगी दूर हो गई है. वे 4 जुलाई को रुद्रप्रयाग डीएम का चार्ज लेंगे

Etv Bharat
दूर हुई IAS अधिकारी सौरभ गहरवार की नाराजगी
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 10:28 PM IST

टिहरी: टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने ट्रांसफर के बाद अपना चार्ज टिहरी के सीडीओ मनीष कुमार को दिया है. बीते रोज ही उत्तराखंड शासन ने टिहरी और रुद्रप्रयाग के डीएम का अचानक ट्रांसफर कर दिया था. जिसके बाद आईएएस सौरभ गहरवार नाराज बताये जा रहे थे.

सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि अचानक ट्रांसफर को लेकर टिहरी के डीएम सौरभ गहरवार ने नाराज होकर अपना इस्तीफा शासन को भेजा था. जिससे टिहरी से लेकर देहरादून तक हड़कंप मच गया. जिसके बाद सौरभ गहरवार को मनाने के लिए कमिश्नर विनय शंकर पांडे टिहरी पहुंचे. उन्होंने इस मामले पर सौरभ गहरवार से विस्तार से बात की. जिसके बाद बताया जा रहा है कि सौरभ गहरवार की नाराजगी दूर हो गई है. बताया जा रहा है कि अब 4 जुलाई को सौरभ गहरवार रुद्रप्रयाग जाकर अपना चार्ज संभालेंगे. जबकि मयूर दीक्षित कल 3 जुलाई को टिहरी डीएम का कार्यभार ग्रहण करेंगे.

पढे़ं-तबादले के बाद IAS अधिकारी ने दिखाये 'तेवर',ट्रांसफर पर जताई नाराजगी, की इस्तीफे की पेशकश

तबादला सूची जारी होने के बाद आईएएस अधिकारी की नाराजगी की खबर सामने आते ही चर्चाएं तेज थी कि छोटा जिला मिलने के कारण सौरभ नाराज है. इसके अलावा इस मामले पर राजनीतिक स्तर पर भी संबंधित जिलाधिकारी के खिलाफ फोन नहीं उठाने जैसी शिकायतें मिली थी. इन शिकायतों के आधार पर भी जिम्मेदारी बदले जाने की बात सामने आई थी. इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय फिलहाल चुप्पी साधे हुए है.

पढे़ं- उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले CBI की एंट्री, शुरू हुई सियासी हलचल, हरक-हरीश की बढ़ेंगी मुश्किलें!

टिहरी: टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने ट्रांसफर के बाद अपना चार्ज टिहरी के सीडीओ मनीष कुमार को दिया है. बीते रोज ही उत्तराखंड शासन ने टिहरी और रुद्रप्रयाग के डीएम का अचानक ट्रांसफर कर दिया था. जिसके बाद आईएएस सौरभ गहरवार नाराज बताये जा रहे थे.

सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि अचानक ट्रांसफर को लेकर टिहरी के डीएम सौरभ गहरवार ने नाराज होकर अपना इस्तीफा शासन को भेजा था. जिससे टिहरी से लेकर देहरादून तक हड़कंप मच गया. जिसके बाद सौरभ गहरवार को मनाने के लिए कमिश्नर विनय शंकर पांडे टिहरी पहुंचे. उन्होंने इस मामले पर सौरभ गहरवार से विस्तार से बात की. जिसके बाद बताया जा रहा है कि सौरभ गहरवार की नाराजगी दूर हो गई है. बताया जा रहा है कि अब 4 जुलाई को सौरभ गहरवार रुद्रप्रयाग जाकर अपना चार्ज संभालेंगे. जबकि मयूर दीक्षित कल 3 जुलाई को टिहरी डीएम का कार्यभार ग्रहण करेंगे.

पढे़ं-तबादले के बाद IAS अधिकारी ने दिखाये 'तेवर',ट्रांसफर पर जताई नाराजगी, की इस्तीफे की पेशकश

तबादला सूची जारी होने के बाद आईएएस अधिकारी की नाराजगी की खबर सामने आते ही चर्चाएं तेज थी कि छोटा जिला मिलने के कारण सौरभ नाराज है. इसके अलावा इस मामले पर राजनीतिक स्तर पर भी संबंधित जिलाधिकारी के खिलाफ फोन नहीं उठाने जैसी शिकायतें मिली थी. इन शिकायतों के आधार पर भी जिम्मेदारी बदले जाने की बात सामने आई थी. इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय फिलहाल चुप्पी साधे हुए है.

पढे़ं- उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले CBI की एंट्री, शुरू हुई सियासी हलचल, हरक-हरीश की बढ़ेंगी मुश्किलें!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.