ETV Bharat / state

होटल के पंखे में लगा मिला था हिडन कैमरा, जांच के लिए गोपनीय जगह भेजे गए उपकरण - basant palace hotel of tehri

टिहरी में पंखे में लगे हिडन कैमरे मामले में जब्त सभी उपकरणों को भेजा गया जांच के लिए.

पंखे में लगा मिला हिडन कैमरा.
author img

By

Published : May 30, 2019, 10:35 PM IST

Updated : May 31, 2019, 4:11 PM IST

टिहरी: बसंत पैलेस होटल के एक कमरे के पंखे में लगे हिडन कैमरा पकड़े जाने के बाद पुलिस ने जब्त किये गए उपकरण जांच के लिए भेज दिये हैं. गोपनियता बनाये रखने के लिए इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि उपकरणों की जांच कहा होगी. उधर, होटल सीज करने के बाद गिरफ्तार किये गए होटल मालिक लक्ष्मी प्रसाद भट्ट को न्यायालय से जमानत मिल गई है.

होटल के पंखे में लगा मिला हिडन कैमरा.

दरअसल, 27 मई को दिल्ली से एक पर्यटक दो युवक और तीन युवतियां के साथ टिहरी घूमने आया था. रात 10 बजे जब पर्यटक कमरा नंबर 101 में सो रहे थे तो उसकी नजर अचानक पंखे पर गई, जहां उसे लाल रंग की लाइट जलती दिखी. पंखे में कैमरा लगा होने के शक पर होटल मालिक को शिकायत की, लेकिन होटल संचालक ने इस बात से साफ इनकार कर दिया. ऐसे में पर्यटक ने पुलिस में शिकायत की.

पढ़ें- यहां पुलिस के जवानों को हर पल लगा रहता है जान का डर, नहीं रहना चाहते इस बैरक में

शिकायत के आधार पर सीओ धन सिंह तोमर ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पंखा उतारा और पंखे में लगा कैमरा और अन्य उपकरण जब्त कर लिया. इस बाबत होटल मालिक से पूछताछ के बाद उसको गिरफ्तार किया गया. 29 मई को न्यायालय में सुनवाई के दौरान होटल मालिक लक्ष्मी को जमानत मिल गई.

Hidden camera found in fan of hotel of tehri.
हिडन कैमरा लगा हुआ कैमरा.

अनुमान लगाया जा रहा है कि होटल के अंदर होने वाली गतिविधियों को कैप्चर कर MMS बनाया जाता था. वहीं, सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि उस कमरे में अधिकतर जुआ खेला जाता था. इसलिए, ताश के पत्तों को देखने के लिए हिडन कैमरा लगया गया था.

टिहरी: बसंत पैलेस होटल के एक कमरे के पंखे में लगे हिडन कैमरा पकड़े जाने के बाद पुलिस ने जब्त किये गए उपकरण जांच के लिए भेज दिये हैं. गोपनियता बनाये रखने के लिए इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि उपकरणों की जांच कहा होगी. उधर, होटल सीज करने के बाद गिरफ्तार किये गए होटल मालिक लक्ष्मी प्रसाद भट्ट को न्यायालय से जमानत मिल गई है.

होटल के पंखे में लगा मिला हिडन कैमरा.

दरअसल, 27 मई को दिल्ली से एक पर्यटक दो युवक और तीन युवतियां के साथ टिहरी घूमने आया था. रात 10 बजे जब पर्यटक कमरा नंबर 101 में सो रहे थे तो उसकी नजर अचानक पंखे पर गई, जहां उसे लाल रंग की लाइट जलती दिखी. पंखे में कैमरा लगा होने के शक पर होटल मालिक को शिकायत की, लेकिन होटल संचालक ने इस बात से साफ इनकार कर दिया. ऐसे में पर्यटक ने पुलिस में शिकायत की.

पढ़ें- यहां पुलिस के जवानों को हर पल लगा रहता है जान का डर, नहीं रहना चाहते इस बैरक में

शिकायत के आधार पर सीओ धन सिंह तोमर ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पंखा उतारा और पंखे में लगा कैमरा और अन्य उपकरण जब्त कर लिया. इस बाबत होटल मालिक से पूछताछ के बाद उसको गिरफ्तार किया गया. 29 मई को न्यायालय में सुनवाई के दौरान होटल मालिक लक्ष्मी को जमानत मिल गई.

Hidden camera found in fan of hotel of tehri.
हिडन कैमरा लगा हुआ कैमरा.

अनुमान लगाया जा रहा है कि होटल के अंदर होने वाली गतिविधियों को कैप्चर कर MMS बनाया जाता था. वहीं, सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि उस कमरे में अधिकतर जुआ खेला जाता था. इसलिए, ताश के पत्तों को देखने के लिए हिडन कैमरा लगया गया था.

Intro:हिडन कैमरे के मामले में बसन्त पैलेस होटल किया गया सीज,होटल में लगे उपकरण भेजे गए जांच के लिए


Body: नई टिहरी के बसंत पैलेस होटल में दिल्ली से आये पर्यटक प्रत्यूश सक्सेना निवासी टावर नंबे 208,8 गुलमोहर साहिबाबाद गाजियाबाद अपने दोस्त के साथ तीन महिला मित्रो के लेकर टिहरी घूमने आए हुए थे जिन्होंने 2 कमरे 101 ओयो से ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी,जैसे ही 27 मई को होटल में रुकने के लिए गए तो रात को 10 बजे जैसे ही 101 कमरे के बेड पर सो रहे थे तो,उनकी नजर छत पर लगे पंखे पर पड़ी तो उसमें हल्की सी रेड लाइट दिखाई दे रही थी,सक होने पर पर्यटको ने होटल स्वामी को इस बारे में बताया तो होटल मालिक ने मना कर दिया,जिस पर पर्यटको ने पुलिस थाना नई टिहरी को सूचना दी जिसपर थाने की पुलिस और सीओ धन सिंह तोमर ने मौके पर छत से पंखा उतारा कर जांच की तो पंखे से हिडन कैमरा मिला,
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए होटल सीज कर होटल में लगे उपकरण को जांच के लिए भेज दिया है,साथ ही होटल स्वामी के खिलाफ धारा 28/29,354 ग ओर घ ,509 ipc के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया,न्यायालय ने होटल स्वामी लष्मी प्रसाद भट्ट को जैल भेज दिया,होटल स्वामी एक दिन 29 मई को जमानत मिल गई है,

सूत्रों के अनुसार जानकारी मिल रही है कि इस कमरे में जुआ भी खेल जाता था और सम्भवता यह ताश के पत्तो को देखने के लिए यह हिडन कैमरा लगया गया होगा,



Conclusion:
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए होटल सीज कर होटल में लगे उपकरण को जांच के लिए भेज दिया है,जैसे ही उपकरणों की जांच रिपोर्ट आएगी उसी आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी,

बाइट धन सिंह तोमर सीओ टिहरी

इसके कुछ विसुअल स्लग के नाम से व्हाट्सअप में भी भेजे है,

Last Updated : May 31, 2019, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.