टिहरी: व्यासी के पास गूलर क्षेत्र में शुक्रवार 8 सितंबर सुबह बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक व्यक्ति करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी.
SDRF टीम मुख्य आरक्षी संतोष रावत ने बताया कि गूलर चौकी से उनके पास सूचना आई थी कि एक व्यक्ति खाई में गिर गया है. सूचना मिलते ही वो तत्काल अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए. मौके पर जाकर देखा तो व्यक्ति करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था, जिसके बाद रेस्क्यू टीम को नीचे भेजा गया.
पढ़ें- काशीपुर में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
मुख्य आरक्षी संतोष रावत ने बताया कि रेस्क्यू टीम व्यक्ति को लेकर ऊपर आई, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. अग्रिम कार्रवाई के लिए SDRF ने शव पुलिस से सुपुर्द कर दिया है. मृतक का नाम लाल सिंह राणा बताया जा रहा है, जो हरियाणा के फरीदाबाद जिले का रहने वाला था.
पढ़ें- पोस्ट ऑफिस महिला एजेंट को लगाया लाखों का चूना, दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
बताया जा रहा है कि लाल सिंह राणा खाई के किनारे खड़ा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वो सीधे 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. लाल सिंह राणा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. SDRF को उसे हॉस्पिटल पहुंचाने तक का भी समय नहीं मिला.