टिहरी: लंबगांव-टिहरी चंबा मोटर मार्ग पर बिजली घर के नजदीक बाैंसाडी गांव में गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी चाैंड मे भर्ती किया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उपचार के बाद महिला की स्थिति सामान्य बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार बाैंसाडी गांव निवासी मुन्नी देवी (62) पत्नी स्वर्गीय धनपाल सिह सुबह 9 बजे अपने घर से उक्त मोटर मार्ग पर स्थित बिजली घर के पास अपने खेतों की देखरेख करने गयी थी. जब वह बिजली घर से अपने घर की और लाैट रही थी तभी, अचानक घात लगाए गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. वहीं गुलदार के हमले में बुजुर्ग महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि आसपास खेतों में काम कर रही महिलाओं के हल्ला करने पर गुलदार वहां से भागा. जिसके बाद महिलाओं ने घटना की जानकारी बुजुर्ग महिला के परिजनों को दी गई. परिजनों ने घटनास्थल पहुंचकर महिला काे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी चाैंड लंबगांव में भर्ती कराया.
पढ़ें-भरसार वानिकी विश्वविद्यालय परिसर में चहलकदमी करता दिखा गुलदार, खौफजदा लोग
डॉक्टर आशुतोष ने बताया कि गुलदार के हमले में महिला काफी जख्मी हुई है. महिला की प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य है. फिलहाल महिला का उपचार जारी है. वन रेंजर मुकेश रतूड़ी ने बताया कि गुलदार शायद सड़क पार कर रहा था, तभी उसने महिला पर हमला कर घायल कर दिया. कहा कि गुलदार के हमले में घायल महिला को विभाग द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं बाैंसाडी गांव सहित आसपास लगे स्यालगी, जुलाणगांव और यकरी के लाेगाें से घर से अनावश्यक घर से ना निकलने की अपील की है.