टिहरी: जनपद के थाना क्षेत्र हिंडोलाखाल में हिरण का शिकार करने एवं मांस विक्रय करने का मामला सामने आया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हिंडोलाखाल पुलिस और देवप्रयाग पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करते हुए हिरण का मांस बेच रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: अनाथ बच्चों को कानूनी प्रक्रिया के तहत ही गोद लिया जाए: बाल आयोग
पुलिस के मुताबिक आरोपी जंगल के हिरण का शिकार कर उसके मांस को बेचते थे. पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से करीब 26 किलो हिरण का मांस बरामद किया है. जिसको पशु चिकित्सक द्वारा चेक करने पर वन्य जीव के मांस की होने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.