ETV Bharat / state

दिनेश धनै ने टिहरी से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, '10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी UJP' - दिनेश धनै ने भाजपा पर लगाया आरोप

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपने चुनाव लड़ने की स्थिति स्पष्ट की है. दिनेश धनै से साफ कहा कि आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव वह टिहरी विधानसभा सीट से लड़ेंगे. इसके अलावा 2022 के चुनाव में उनकी उत्तराखंड जन एकता पार्टी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Tehri News
टिहरी
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 9:22 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 10:42 PM IST

टिहरीः उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने ETV भारत से खास बातचीत में कहा कि मैं 2022 का विधानसभा चुनाव टिहरी सीट से लड़ूंगा, चुनाव के दौरान मेरे स्थानीय व प्रदेश स्तर के मुद्दे रहेंगे.

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै से जब पूछा गया कि आप 2022 का विधानसभा चुनाव किन-किन मुद्दों पर लड़ेंगे? इस पर दिनेश धनै ने बताया कि प्रत्येक जनहित के मुद्दों पर चुनाव लड़ूंगा. प्रदेश के विकास और अपनी टिहरी विधानसभा सीट के लिए जरूरी मुद्दों पर चुनाव लड़ूंगा.

दिनेश धनै EXCLUSIVE.

दिल्ली के दलों ने बनाया कॉर्बन कॉपीः उत्तराखंड मूल निवास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मूल निवास का मुद्दा भी मेरी प्राथमिकता पर है. क्योंकि जल, जंगल, जमीन को लेकर हमने उत्तराखंड जन एकता पार्टी बनाई और उसमें हमारे पहाड़ों की पहचान है. हालांकि, हमारे गांव, हमारे जातियों, हमारी व्यवस्थाओं की पहचान ये दिल्ली के दलों ने खत्म कर दी. ये दल हमें कॉर्बन कॉपी के रूप में उपयोग कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः धामी कैबिनेट ने दी देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मंजूरी, नजूल नीति-2018 रहेगी जारी

भाजपा कर रही गुमराहः वहीं, भाजपा के द्वारा निकाली जा रही रैलियों पर दिनेश धनै ने कहा कि अगर इनके द्वारा काम किए गए होते तो इनको रैलियां नहीं निकालनी पड़ती. रैली करने का मतलब जनता को एक जगह पर लाकर भीड़ इकट्ठा करना और फिर उन्हें गुमराह करना है. भाजपा द्वारा निकाली जा रही सैनिक सम्मान यात्रा के जरिए भाजपा सिर्फ शहीदों के नाम पर गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर जो जवान देश की रक्षा के लिए तैनात है, वह भी यह चाहता है कि उसकी आने वाली पीढ़ी विकसित हो. लेकिन बड़ी बात ये है कि जब सैनिक मैदानी क्षेत्रों में अपने पीढ़ी के विकास के लिए मकान बनाने के लिए जमीन खरीदता है तो भू-माफिया द्वारा उनको लूटने का काम किया जाता है.

टिहरी का विकास रोकाः दिनेश धनै ने कहा कि उत्तराखंड सरकार में जब मैं पर्यटन मंत्री था, उस समय मैंने जो काम टिहरी के विकास के लिए शुरू किए, वह काम आज बर्बादी के कगार पर हैं. सरकार के चुने प्रतिनिधियों ने उस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. अब अंतिम कार्यकाल का 1 महीने बचा है, उसमें फिर से जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. दिनेश धनै ने आरोप लगाया कि एक भी संस्था ऐसी नहीं है, जिसमें एक इंच भी काम आगे बढ़ा हो. चाहे वह स्टेडियम हो या टिहरी झील का विकास हो.

उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन-चार साल से निदेशक नहीं हैं. नर्सिंग कॉलेज में 8 टीचरों के पद खाली हैं. ऐसे तमाम संस्थान हैं, जहां पर कई तरह के अभाव हैं परंतु चुने प्रतिनिधि का इस तरफ टिहरी में कोई ध्यान नहीं है, उन्होंने सिर्फ जनता का दोहन किया है.

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने किया सैन्य धाम का निरीक्षण, बोले- शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बना रहे

टिहरी झील का विकास ऐतिहासिकः ईटीवी भारत ने जब दिनेश धनै से पूछा कि जब आप कैबिनेट मंत्री थे तो उस समय सिर्फ आपने टिहरी का ही विकास पर ध्यान दिया, जबकि आप पूरे प्रदेश के पर्यटन मंत्री थे. उस पर दिनेश धनै ने कहा कि सब लोग इस बात को जानते हैं कि सरकारों के प्रतिनिधि अपने जिले के लिए थोड़ा ज्यादा सोचता हैं. लेकिन टिहरी झील के विकास में जो काम मैंने किए, उससे प्रदेश का नाम भी ऊंचा हुआ है. मैंने कम समय में उत्तराखंड के हर जिले में पर्यटन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए.

10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उत्तराखंड जन एकता पार्टीः ETV भारत ने दिनेश धनै से यह पूछा कि आपने उत्तराखंड जन एकता पार्टी बनाई है और आने वाले 2022 के चुनाव में आप कितने प्रत्याशी चुनाव में उतारेंगे. जिस पर उन्होंने जवाब दिया जो हमने चुनाव आयोग को 10% सीट पर चुनाव लड़ने का हलफनामा दिया है. 10% सीटों पर हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और टिहरी सीट से मैं चुनाव लड़ूंगा.

1 हजार युवाओं का मिला रोजगारः दिनेश धनै ने कहा कि मेरे द्वारा टिहरी झील के विकास के बाद टिहरी के 1 हजार से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला. हालांकि, मेरा सपना था कि 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए. मेरा पहले से ही प्रस्ताव था कि झील के दोनों तरफ रिंग रोड बनाई जाए और भारत सरकार ने इस पर सैद्धांतिक सहमति भी दी थी लेकिन दुर्भाग्य रहा कि मुझे दोबारा इस झील की पैरवी करने का मौका नहीं मिला और आज उसका नतीजा 5 साल बाद भी जस का तस है.

ये भी पढ़ेंः योजनाओं पर BJP की घेराबंदी कर रही कांग्रेस, गैरसैंण में उपवास पर बैठेंगे हरीश रावत-गोदियाल

पार्टी को मिल रहा है जनता का सहयोगः दिनेश धनै से जब यह पूछा गया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आपके साथ जनता जुट रही है तो आप कितना संतुष्ट हैं. उस पर दिनेश धनै ने जवाब दिया कि जो लोग गुमराह होकर भारतीय जनता पार्टी में चले गए थे. हालांकि, वह सब मेरे पास लौट रहे हैं. कुछ लोग इंतजार कर रहे हैं. मैं इतना कह सकता हूं कि झूठ की आयु लंबी नहीं होती, झूठ से गुमराह जरूर किया जा सकता है लेकिन परास्त नहीं किया जा सकता. जनता महसूस कर रही है कि काम किसने किया और आगे काम होंगे.

टिहरीः उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने ETV भारत से खास बातचीत में कहा कि मैं 2022 का विधानसभा चुनाव टिहरी सीट से लड़ूंगा, चुनाव के दौरान मेरे स्थानीय व प्रदेश स्तर के मुद्दे रहेंगे.

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै से जब पूछा गया कि आप 2022 का विधानसभा चुनाव किन-किन मुद्दों पर लड़ेंगे? इस पर दिनेश धनै ने बताया कि प्रत्येक जनहित के मुद्दों पर चुनाव लड़ूंगा. प्रदेश के विकास और अपनी टिहरी विधानसभा सीट के लिए जरूरी मुद्दों पर चुनाव लड़ूंगा.

दिनेश धनै EXCLUSIVE.

दिल्ली के दलों ने बनाया कॉर्बन कॉपीः उत्तराखंड मूल निवास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मूल निवास का मुद्दा भी मेरी प्राथमिकता पर है. क्योंकि जल, जंगल, जमीन को लेकर हमने उत्तराखंड जन एकता पार्टी बनाई और उसमें हमारे पहाड़ों की पहचान है. हालांकि, हमारे गांव, हमारे जातियों, हमारी व्यवस्थाओं की पहचान ये दिल्ली के दलों ने खत्म कर दी. ये दल हमें कॉर्बन कॉपी के रूप में उपयोग कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः धामी कैबिनेट ने दी देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मंजूरी, नजूल नीति-2018 रहेगी जारी

भाजपा कर रही गुमराहः वहीं, भाजपा के द्वारा निकाली जा रही रैलियों पर दिनेश धनै ने कहा कि अगर इनके द्वारा काम किए गए होते तो इनको रैलियां नहीं निकालनी पड़ती. रैली करने का मतलब जनता को एक जगह पर लाकर भीड़ इकट्ठा करना और फिर उन्हें गुमराह करना है. भाजपा द्वारा निकाली जा रही सैनिक सम्मान यात्रा के जरिए भाजपा सिर्फ शहीदों के नाम पर गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर जो जवान देश की रक्षा के लिए तैनात है, वह भी यह चाहता है कि उसकी आने वाली पीढ़ी विकसित हो. लेकिन बड़ी बात ये है कि जब सैनिक मैदानी क्षेत्रों में अपने पीढ़ी के विकास के लिए मकान बनाने के लिए जमीन खरीदता है तो भू-माफिया द्वारा उनको लूटने का काम किया जाता है.

टिहरी का विकास रोकाः दिनेश धनै ने कहा कि उत्तराखंड सरकार में जब मैं पर्यटन मंत्री था, उस समय मैंने जो काम टिहरी के विकास के लिए शुरू किए, वह काम आज बर्बादी के कगार पर हैं. सरकार के चुने प्रतिनिधियों ने उस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. अब अंतिम कार्यकाल का 1 महीने बचा है, उसमें फिर से जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. दिनेश धनै ने आरोप लगाया कि एक भी संस्था ऐसी नहीं है, जिसमें एक इंच भी काम आगे बढ़ा हो. चाहे वह स्टेडियम हो या टिहरी झील का विकास हो.

उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन-चार साल से निदेशक नहीं हैं. नर्सिंग कॉलेज में 8 टीचरों के पद खाली हैं. ऐसे तमाम संस्थान हैं, जहां पर कई तरह के अभाव हैं परंतु चुने प्रतिनिधि का इस तरफ टिहरी में कोई ध्यान नहीं है, उन्होंने सिर्फ जनता का दोहन किया है.

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने किया सैन्य धाम का निरीक्षण, बोले- शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बना रहे

टिहरी झील का विकास ऐतिहासिकः ईटीवी भारत ने जब दिनेश धनै से पूछा कि जब आप कैबिनेट मंत्री थे तो उस समय सिर्फ आपने टिहरी का ही विकास पर ध्यान दिया, जबकि आप पूरे प्रदेश के पर्यटन मंत्री थे. उस पर दिनेश धनै ने कहा कि सब लोग इस बात को जानते हैं कि सरकारों के प्रतिनिधि अपने जिले के लिए थोड़ा ज्यादा सोचता हैं. लेकिन टिहरी झील के विकास में जो काम मैंने किए, उससे प्रदेश का नाम भी ऊंचा हुआ है. मैंने कम समय में उत्तराखंड के हर जिले में पर्यटन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए.

10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उत्तराखंड जन एकता पार्टीः ETV भारत ने दिनेश धनै से यह पूछा कि आपने उत्तराखंड जन एकता पार्टी बनाई है और आने वाले 2022 के चुनाव में आप कितने प्रत्याशी चुनाव में उतारेंगे. जिस पर उन्होंने जवाब दिया जो हमने चुनाव आयोग को 10% सीट पर चुनाव लड़ने का हलफनामा दिया है. 10% सीटों पर हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और टिहरी सीट से मैं चुनाव लड़ूंगा.

1 हजार युवाओं का मिला रोजगारः दिनेश धनै ने कहा कि मेरे द्वारा टिहरी झील के विकास के बाद टिहरी के 1 हजार से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला. हालांकि, मेरा सपना था कि 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए. मेरा पहले से ही प्रस्ताव था कि झील के दोनों तरफ रिंग रोड बनाई जाए और भारत सरकार ने इस पर सैद्धांतिक सहमति भी दी थी लेकिन दुर्भाग्य रहा कि मुझे दोबारा इस झील की पैरवी करने का मौका नहीं मिला और आज उसका नतीजा 5 साल बाद भी जस का तस है.

ये भी पढ़ेंः योजनाओं पर BJP की घेराबंदी कर रही कांग्रेस, गैरसैंण में उपवास पर बैठेंगे हरीश रावत-गोदियाल

पार्टी को मिल रहा है जनता का सहयोगः दिनेश धनै से जब यह पूछा गया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आपके साथ जनता जुट रही है तो आप कितना संतुष्ट हैं. उस पर दिनेश धनै ने जवाब दिया कि जो लोग गुमराह होकर भारतीय जनता पार्टी में चले गए थे. हालांकि, वह सब मेरे पास लौट रहे हैं. कुछ लोग इंतजार कर रहे हैं. मैं इतना कह सकता हूं कि झूठ की आयु लंबी नहीं होती, झूठ से गुमराह जरूर किया जा सकता है लेकिन परास्त नहीं किया जा सकता. जनता महसूस कर रही है कि काम किसने किया और आगे काम होंगे.

Last Updated : Dec 6, 2021, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.