टिहरीः घनसाली विधानसभा के ग्राम पंचायत सेंदुल में एक गुलदार तार के जाल में फंस गया. जिसे देख ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन कर्मियों ने गुलदार का रेस्क्यू किया.
जानकारी के मुताबिक, सेंदुल के ग्रामीणों ने अपने खेतों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेतों के चारों ओर तार का जाल लगाया था. जिसमें देर रात एक मादा गुलदार फंस गई थी. गुलदार फंसने की सूचना पर वनाधिकारी व कर्मचारी तत्काल गांव पहुंचे और गुलदार का रेस्क्यू शुरू किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल क्षेत्र में गुलदार की दस्तक, खौफजदा ग्रामीण
रेंज अधिकारी पीएस चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर सेंदुल गांव से मादा गुलदार को रेस्क्यू कर दिया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों में दशहत का माहौल है. जिस पर ग्रामीणों से पैनिक क्रिएट न करने की अपील की गई. वहीं, गुलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.