टिहरी: जिले के मंजगांव की दुकानों में खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी शारदा शर्मा के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने दुकानों में मिले एक्सपायरी डेट के सामान को मौके पर ही नष्ट किया. साथ ही कई सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भी भेज दिए हैं.
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंजगांव बाजार में छापामारी कर एक्सपायरी डेट के बेसन, बिस्कुट, रिफाइंड के पैकेट सहित 83 सामान मौके पर नष्ट किया. इस दौरान बिना लाइसेंस के खाद्य पदार्थं बेचने पर तीन दुकानदारों को नोटिस और 18 साल से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचने का बोर्ड दुकान के बााहर चस्पा न होने पर दुकानदार का चालान काटा. वहीं, दूध, रिफांइड, लाल मिर्च पाउडर और शीतल पेय के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
जिले के जौनपुर ब्लॉक के सकलाना पट्टी के मंजगांव बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग को बिना लाइसेंस खाद्य पदार्थ बेचने और सामान में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी. जिस पर शनिवार शाम को खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा के नेतृत्व में टीम ने बाजार की दुकानों पर छापामारी की. उन्होंने बताया कि मंजगांव की अलग-अलग दुकानों से एक्सपायरी डेट के 58 बेसन के पैकेट, आठ बोतल तेल, 27 पैकेट बिस्कुट बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया तीन दुकानदारों के पास खाद्य पदार्थ बेचने के लाइसेंस नहीं मिला. जिन्हें नोटिस देकर तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा है. नोटिस का संतोष जनक जवाब न मिलने पर तीनों व्यापारियों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरि बोले मुहूर्त पर होगा महाकुंभ 2021, परिस्थिति देख करेंगे फैसला
निरीक्षण के दौरान टीम ने दुकानों से दूध, रिफाइंड, मिर्च पाउडर और कोल्ड ड्रिंक्स के सैंपल लेकर लैब जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं, एक दुकान पर 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू न बेचने का बोर्ड चस्पा नहीं मिला. जिसको लेकर दुकानदार का सौ रुपये का चालान काटकर उसे हिदायत दी गई है.