ETV Bharat / state

ओणश्वर महादेव व उनके सात भाइयों पर बन रही फिल्म, शूटिंग हुई पूरी - ओणेश्वर महादेव के सात भाई

ओणेश्वर महादेव और उनके सात भाइयों पर बन रही फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है. फिल्म डायरेक्टर अशोक चौहान के मुताबि यह फिल्म कुछ ही महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी.

Pratapnagar Latest News
ओणेश्वर महादेव
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:04 PM IST

प्रतापनगर: टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र में प्रसिद्ध ओणश्वर महादेव मंदिर स्थित है. महेश्वरी फिल्म के बैनर तले ओणश्वर महादेव और उनके सात भाइयों के सिद्ध पीठ व उनके महत्व के आधार पर एक फिल्म बनाई जा रही है. फिल्म के निर्देशक अशोक चौहान ने बताया कि ओणश्वर महादेव और उनके सात भाइयों के सिद्ध पीठ के महत्व को लेकर फिल्म बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो गई है.

बता दें, प्रतापनगर क्षेत्र में ओणश्वर मंदिर स्थित हैं. मंदिर के गर्भगृह में विशाल शिवलिंग स्थापित है, जो हमेशा चावलों से लिपटा रहता है. मान्‍यता है कि निसंतान दंपती शिवरात्रि के मौके पर रात में जागरण कर हाथ मे जलते दिये को लेकर संतान प्राप्ति की कामना करते हैं. कहा जाता है यहां पर आज भी आम जनमानस अपने हाथों से जल या पूजा का सामान नहीं चढ़ा सकता है. इस फिल्म में ओणश्वर महादेव के साथ-साथ उनके सातों भाइयों की महिमा का वर्णन किया गया है. ओणश्वर महादेव के दरबार में जो भी अपनी मुराद लेकर आता है, वह अवश्य पूरी होती है. ओणश्वर महादेव के सात और भाई हैं. इनकी अपनी एक गाथा है, जिसके बारे में ओनालगांव निवासी विरेंद्र सिंह राणा ने ईटीवी भारत के साथ साझा किया है. उन्होंने कहा कि ओणेश्वर मंदिर के प्रति क्षेत्र के लोगों की अटूट श्रद्धा है.

ओणेश्वर महादेव व उनके साथ भाइयों पर बन रही है फिल्म शूटिंग पूरी.

पढ़ें- उत्तराखंड: लॉकडाउन में थमने के बाद फिर बढ़ने लगी हादसों की रफ्तार, आंकड़े कर रहे दस्दीक

ओनेश्वर महादेव के सात और भाई हैं. जो इस तरह से हैं...

  • ओणश्वर महादेव सबसे बड़े भाई हैं, जिनका मंदिर ओण पट्टी के देवल गांव में स्थित है.
  • दूसरे नंबर के भाई कोटेश्वर महादेव पट्टी भदूरा के पुजार गांव में कोटेश्वर महादेव का मंदिर स्थित है.
  • तीसरे नंबर भाई थकलेश्वर महादेव हैं. इनका मंदिर रोणद रमोली पट्टी के थापला पुजार गांव में स्थित है.
  • चौथे नंबर के भाई हैं फडेश्वर महादेव. इनका मंदिर दिचली बगोडी पट्टी के पुजारगांव में स्थित है.
  • पांचवें नंबर के भाई हैं फडेश्वर महादेव. इनका मंदिर बालेश्वर महादेव पट्टी दिचली गमरी मणि गांव में स्थित है.
  • छठे नंबर के भाई हैं बालेश्वर महादेव. इनका मंदिर भामेश्वर महादेव पट्टी रैका रोलाकोट में स्थित है.
  • सातवें नंबर के भाई हैं भेलेश्वर महादेव. इनका मंदिर ओण पट्टी के भेलुतागांव में स्थित है.
  • आठवें नंबर के भाई भेडेश्वर महादेव. इनका मंदिर केमर कोठियाडडा पट्टी के गांव में स्थित है.

प्रतापनगर: टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र में प्रसिद्ध ओणश्वर महादेव मंदिर स्थित है. महेश्वरी फिल्म के बैनर तले ओणश्वर महादेव और उनके सात भाइयों के सिद्ध पीठ व उनके महत्व के आधार पर एक फिल्म बनाई जा रही है. फिल्म के निर्देशक अशोक चौहान ने बताया कि ओणश्वर महादेव और उनके सात भाइयों के सिद्ध पीठ के महत्व को लेकर फिल्म बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो गई है.

बता दें, प्रतापनगर क्षेत्र में ओणश्वर मंदिर स्थित हैं. मंदिर के गर्भगृह में विशाल शिवलिंग स्थापित है, जो हमेशा चावलों से लिपटा रहता है. मान्‍यता है कि निसंतान दंपती शिवरात्रि के मौके पर रात में जागरण कर हाथ मे जलते दिये को लेकर संतान प्राप्ति की कामना करते हैं. कहा जाता है यहां पर आज भी आम जनमानस अपने हाथों से जल या पूजा का सामान नहीं चढ़ा सकता है. इस फिल्म में ओणश्वर महादेव के साथ-साथ उनके सातों भाइयों की महिमा का वर्णन किया गया है. ओणश्वर महादेव के दरबार में जो भी अपनी मुराद लेकर आता है, वह अवश्य पूरी होती है. ओणश्वर महादेव के सात और भाई हैं. इनकी अपनी एक गाथा है, जिसके बारे में ओनालगांव निवासी विरेंद्र सिंह राणा ने ईटीवी भारत के साथ साझा किया है. उन्होंने कहा कि ओणेश्वर मंदिर के प्रति क्षेत्र के लोगों की अटूट श्रद्धा है.

ओणेश्वर महादेव व उनके साथ भाइयों पर बन रही है फिल्म शूटिंग पूरी.

पढ़ें- उत्तराखंड: लॉकडाउन में थमने के बाद फिर बढ़ने लगी हादसों की रफ्तार, आंकड़े कर रहे दस्दीक

ओनेश्वर महादेव के सात और भाई हैं. जो इस तरह से हैं...

  • ओणश्वर महादेव सबसे बड़े भाई हैं, जिनका मंदिर ओण पट्टी के देवल गांव में स्थित है.
  • दूसरे नंबर के भाई कोटेश्वर महादेव पट्टी भदूरा के पुजार गांव में कोटेश्वर महादेव का मंदिर स्थित है.
  • तीसरे नंबर भाई थकलेश्वर महादेव हैं. इनका मंदिर रोणद रमोली पट्टी के थापला पुजार गांव में स्थित है.
  • चौथे नंबर के भाई हैं फडेश्वर महादेव. इनका मंदिर दिचली बगोडी पट्टी के पुजारगांव में स्थित है.
  • पांचवें नंबर के भाई हैं फडेश्वर महादेव. इनका मंदिर बालेश्वर महादेव पट्टी दिचली गमरी मणि गांव में स्थित है.
  • छठे नंबर के भाई हैं बालेश्वर महादेव. इनका मंदिर भामेश्वर महादेव पट्टी रैका रोलाकोट में स्थित है.
  • सातवें नंबर के भाई हैं भेलेश्वर महादेव. इनका मंदिर ओण पट्टी के भेलुतागांव में स्थित है.
  • आठवें नंबर के भाई भेडेश्वर महादेव. इनका मंदिर केमर कोठियाडडा पट्टी के गांव में स्थित है.
Last Updated : Nov 18, 2020, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.