टिहरी: जल संस्थान नई टिहरी में टेंडर प्रक्रिया में धांधली के आरोप लग रहे हैं. ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की है. आपको बता दें कि विकासखंड नरेंद्र नगर के अंतर्गत गजा तमियार पसर मोटर मार्ग निर्माण से 3 गांवों की पेयजल योजना का पानी काफी समय से बाधित है.
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़क निर्माण से होने वाली बाधित पेयजल लाइन को ठीक करवाने की मांग की गई. ग्रामीणों ने इस संबंध कई बार प्रयास किया. ताकि तीन गांवों के लोगों को उक्त योजना का त्वरित लाभ मिल सके. किंतु अभी तक अधिशासी अभियंता टिहरी द्वारा लगातार क्षेत्रीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के कहने पर भी टेंडर नहीं लगवाए गए. इस कारण इन गांवों में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद होने से चंबा में पेट्रोल-डीजल की किल्लत, हो रही मारामारी
ग्रामीणों ने मांग की है को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र नौटियाल की जांच होनी अत्यावश्यक है. जांच से कई राज खुल सकेंगे. अब देखना है कि इस मुद्दे पर जिला प्रशासन के द्वारा क्या जांच कराई जाएगी.