टिहरी: जनपद में बिजली विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग के अधिकारी मजदूरों की जान जोखिम में डालकर तार के बंडल नदी के पार ले जा रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मजदूर किस तरह से बिजली का बंडल सौंग नदी के एक छोर से दूसरे छोर ले जा रहे हैं. नदी पार करते समय एक मजदूर तार के बंडल सहित नदी के बहाव (laborer carrying the bundle of wire drowned) में बह गया. गनीमत रही कि साथ में चल रहे साथी ने मजदूर को पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई.
वहीं, जब इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने अधिशासी अभियंता अर्जुन प्रताप सिंह (Executive Engineer Arjun Pratap Singh) से फोन पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. मौके पर मजदूरों ने बताया कि अधिकारी इसी तरह बिना मानकों के आधार पर उनके काम करा रहे हैं.
कुछ दिन पहले धनौल्टी के कई इलाकों में हुई बारिश जोरदार बारिश ने भारी तबाही मचाई थी. बिजली, पेयजल की लाइनें और सड़के क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिनको सुचारू करने के लिए जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं. भूस्खलन से कुल 99 क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई, जिनमें से 84 क्षेत्रों में विद्युत सुचारू कर दी गई है, जबकि 12 स्थानों में कार्य प्रगति पर है. 3 स्थानों में नदी में जलभराव होने के कारण कार्य बाधित हो रहा है.