धनौल्टी: जनपद के कण्डीसौड़ तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र बंगियाल में डांग गांव के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस सड़क दुर्घटना में कार सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अन्य वाहनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमाण्ड पहुंचाया.
तहसीलदार उपेन्द्र बहुगुणा ने बताया, कि रविवार शाम मैण्डखाल-बंगियाल सड़क मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार का नंबर न0 DL1CAA7910 है. कार सड़क मार्ग से नीचे एक निर्माणाधीन भवन के ऊपर जा गिरी. इस दुर्घटना में कार सवार आठ लोग घायल हो गए हैं.
घायलों के नाम इस प्रकार हैं...
1- गुरुपद बिष्ट उम्र 26 वर्ष
2- गौरव बिष्ट उम्र21 वर्ष
3- अमन बिष्ट 21 वर्ष
4- विपिन भट्ट 26 वर्ष
5- नीरज बिष्ट 21वर्ष
6- सुनील सकलानी 24 वर्ष
7- आजाद सकलानी 21 वर्ष
8- विनीत अधिकारी 25 वर्ष
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: कैंसर पीड़ित कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत
हालांकि इस समय लॉकडाउन का दौर चल रहा है. पुलिस हर चौराहे पर चेकिंग अभियान चला कर लोगों के पास देखती है. लेकिन एक कार में आठ लोगों का सवार होना पुलिस-प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करता है, कि किस तरह कार सवार आठ युवक नियम-कानून को ठेंगा दिखा रहे थे. एक तरफ कोरोना महामारी अपने चरम पर. इसका इलाज केवल सोशल डिस्टेंसिंग है. दूसरी तरफ ये 8 युवक एक कार में बेखौफ यात्रा कर रहे थे.