पौड़ी : प्रदेश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. ऐसे में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने मंगलवार को नगर निगम के सफाई हवलदार को किट वितरित की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ लड़ाई में पर्यावरण मित्रों के अहम भूमिका है. यह राजनीति का समय नहीं है. देश और प्रदेश इस समय महामारी से लड़ाई लड़ रहा है. इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए.
लॉकडाउन के बाद सफाई कर्मचारी नगर क्षेत्र में सफाई करते नजर आ रहे हैं. स्थानीय विधायक डॉ. हरक सिंह रावत ने सफाई हवलदार को किट वितरण की. उन्होंने कहा कि सफाई हवलदार के पास सफाई के लिए दस्ताने, गम बूट जैसे अन्य सुविधा न होने के बावजूद भी सराहनीय कार्य किया जा रहा है.
पढ़ेंः PCC चीफ प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र से व्यवसायियों के ऋण भुगतान में छूट और ब्याज माफी की मांग की
जब प्रशासन ने सफाई हवलदार की समस्या के बारे में अवगत कराया तो उज्जवला सामाजिक संस्था की तरफ से नगर निगम के कर्मचारियों के लिए गम बूट, ट्रैक सूट आदि उपलब्ध कराए गए. इस किट में सफाई हवलदार के लिए मास्क, सैनेटाइजर उपलब्ध कराये गए हैं.