ETV Bharat / state

चांठी-डोबरा पुल को जोड़ने का कार्य तेज, लोगों में बंधी आस

टिहरी जिले की प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में डोबरा-चांठी पुल का निर्माण साल 2006 में शुरू हुआ था. स्थानीय लोगों को टिहरी झील बनने के बाद से बढ़ी दूरियां घटने की उम्मीदें थी. लेकिन पुल आज तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है.

चांठी-डोबरा पुल को जोड़ने का कार्य तेज.
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 2:20 PM IST

टिहरी: निर्माणाधीन डोबरा-चांठी पुल के कार्य में आई तेजी से प्रताप नगरवासियों में जल्द सड़क मार्ग से जुड़ने की उम्मीद जगी है. जिसकी स्वीकृति 2006 में हो गई थी, लेकिन पुल आज तक न बनने से क्षेत्र सड़क मार्ग से अछूता है. लेकिन कार्य में तेजी से स्थानीय लोगों को एक बार फिर आस बंधी है. वहीं क्षेत्र के लोगों को जो अभी अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है, पुल बनने से उन्हें उससे निजात मिल जाएगी.

टिहरी जिले की प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में डोबरा-चांठी पुल का निर्माण साल 2006 में शुरू हुआ था. स्थानीय लोगों को टिहरी झील बनने के बाद से बढ़ी दूरियां घटने की उम्मीदें थीं. लेकिन पुल आज तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है. विभाग और पुल का कार्य कर रहे इंजीनियरों की मानें तो पुल लगभग 1 साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा.

चांठी-डोबरा पुल को जोड़ने का कार्य तेज.

पढ़ें-आठ महीने से प्रोफेसरों को नहीं मिला वेतन, उच्च शिक्षा मंत्री से भी लगा चुके हैं गुहार

पुल की कुल लंबाई 440 मीटर है. जिस पर लगभग 140 मीटर पुल जोड़ने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. पुल पर 87 सेगमेंट और 175 प्लेटें हैं, जिसमें से 35 सेगमेंट और 70 प्लेटें जोड़ी जा चुकी हैं. इंजीनियरों के अनुसार पुल को जोड़ने का कार्य लगभग 40 फीसदी पूर्ण हो चुका है.

गौर हो कि साल 2006 से आज तक पुल न बनने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि प्रतापनगर क्षेत्र टिहरी झील बनने के बाद जिला मुख्यालय से अलग-थलग पड़ा हुआ है. नई टिहरी से प्रतापनगर जाने के लिए तीन से चार घंटे का सफर तय करना पड़ता है.

टिहरी: निर्माणाधीन डोबरा-चांठी पुल के कार्य में आई तेजी से प्रताप नगरवासियों में जल्द सड़क मार्ग से जुड़ने की उम्मीद जगी है. जिसकी स्वीकृति 2006 में हो गई थी, लेकिन पुल आज तक न बनने से क्षेत्र सड़क मार्ग से अछूता है. लेकिन कार्य में तेजी से स्थानीय लोगों को एक बार फिर आस बंधी है. वहीं क्षेत्र के लोगों को जो अभी अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है, पुल बनने से उन्हें उससे निजात मिल जाएगी.

टिहरी जिले की प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में डोबरा-चांठी पुल का निर्माण साल 2006 में शुरू हुआ था. स्थानीय लोगों को टिहरी झील बनने के बाद से बढ़ी दूरियां घटने की उम्मीदें थीं. लेकिन पुल आज तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है. विभाग और पुल का कार्य कर रहे इंजीनियरों की मानें तो पुल लगभग 1 साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा.

चांठी-डोबरा पुल को जोड़ने का कार्य तेज.

पढ़ें-आठ महीने से प्रोफेसरों को नहीं मिला वेतन, उच्च शिक्षा मंत्री से भी लगा चुके हैं गुहार

पुल की कुल लंबाई 440 मीटर है. जिस पर लगभग 140 मीटर पुल जोड़ने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. पुल पर 87 सेगमेंट और 175 प्लेटें हैं, जिसमें से 35 सेगमेंट और 70 प्लेटें जोड़ी जा चुकी हैं. इंजीनियरों के अनुसार पुल को जोड़ने का कार्य लगभग 40 फीसदी पूर्ण हो चुका है.

गौर हो कि साल 2006 से आज तक पुल न बनने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि प्रतापनगर क्षेत्र टिहरी झील बनने के बाद जिला मुख्यालय से अलग-थलग पड़ा हुआ है. नई टिहरी से प्रतापनगर जाने के लिए तीन से चार घंटे का सफर तय करना पड़ता है.

Intro: डोबरा चांठी पुल के कार्य में आई तेजी प्रताप नगर वासियों की जगी उम्मीद मामला टिहरी गढ़वाल के बहुप्रतीक्षित डूबा चांटी पुल का है जिसकी स्वीकृति 2006 में हो गई थी लेकिन आज तक भी नही बन पाया ।Body:मामला टिहरी जिले के बहुप्रतीक्षित डोबरा चांठी पुल का है । जो टिहरी डैम बनने के बाद अलग-थलग पड़ी प्रताप नगर विधानसभा को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है डोबरा चांठी पुल प्रताप नगर विधानसभा का ही नहीं टिहरी जिला उत्तराखंड राज्य बल्कि भारत वर्ष का इस तरह का पहला पुल है जिसकी स्वीकृति 2006 को हो गई थी लेकिन आज तक भी बनकर तैयार नहीं हो पाया । लेकिन अब जो गति पुल की दिखाई दे रही है और विभाग व पुल पर कार्य कर रहे हैं इंजीनियररो की मानें तो पुल लगभग 1 साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा पुल की कुल लंबाई 440 मीटर है जिस पर लगभग 140 मीटर फुल जोड़ने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है । पुल पर 87 सेगमेंट वह 175 प्लेटें है । जिसमें से 35 सेग्मेंट व 70 प्लेटें जोड़ दिए गए ।
ब्रिज इंजीनियर मिस्टर चौधरी के अनुसार पुल को जोड़ने का कार्य लगभग 40 परसेंट पूर्ण हो चुका है।Conclusion:डोबरा चांठी पुल की जो कार्य की गति है वह संतोषजनक है जिससे प्रतापनगर नगर वासियों का लगभग 12 साल के लंबे इंतजार के बाद एक नई आस जगी है कि अब लगभग पुल 2020 में प्रताप नगर वासियों के लिए आवा जाही के लिए बन कर तैयार हो जाएगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.