ETV Bharat / state

टिहरी: DM मंगेश घिल्डियाल ने आते ही संभाला मोर्चा, नर्सिंग कॉलेज में 250 आइसोलेशन बेड तैयार करने के निर्देश - सुरसिंगधार स्थित नर्सिंग कॉलेज टिहरी

रुद्रप्रयाग से टिहरी पहुंचते ही डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जिले में मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि सुरसिंगधार स्थित नर्सिंग कॉलेज को कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों के लिए जल्द खाली करवाकर 250 आइसोलेशन बेड तैयार किया जायेगा.

tehri
tehri
author img

By

Published : May 27, 2020, 4:35 PM IST

Updated : May 27, 2020, 9:02 PM IST

टिहरी: डीएम मंगेश घिल्डियाल अब रुद्रप्रयाग से ट्रांसफर होकर टिहरी में पदभार संभाल चुके हैं. आते ही उन्होंने जिले का मोर्चा संभाल लिया है. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आज जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर सुरसिंग धार नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सुरसिंगधार स्थित नर्सिंग कॉलेज को कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों के लिए जल्द खाली करवाकर 250 आइसोलेशन बेड तैयार किया जायेगा. कॉलेज में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. केवल स्वास्थ्य कर्मी एवं जिनके पास ड्यूटी का आदेश है, वही प्रवेश कर सकेगा.

DM मंगेश घिल्डियाल ने आते ही संभाला मोर्चा

जिलाधिकारी ने बताया कि सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना पॉजिटिव पेशेंट का ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के तहत समय अंतराल को ध्यान में रखते हुए किया जाए. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही कतई क्षम्य नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इस समय हमारी पहली प्राथमिकता कोरोना से निपटना तो है ही, साथ ही साथ केंद्र/ प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने की भी है.

पढ़े: बदहाल क्वारंटाइन सेंटर्स को लेकर सख्त हुआ हाईकोर्ट, निरीक्षण के लिए नियुक्त किये जिला विधिक प्राधिकरण सचिव

जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन को लेकर भारत सरकार की गाइडलाइंस का सख़्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. इसका पालन न करने वालों पर सख़्त कार्रवाई होगी.

टिहरी: डीएम मंगेश घिल्डियाल अब रुद्रप्रयाग से ट्रांसफर होकर टिहरी में पदभार संभाल चुके हैं. आते ही उन्होंने जिले का मोर्चा संभाल लिया है. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आज जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर सुरसिंग धार नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सुरसिंगधार स्थित नर्सिंग कॉलेज को कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों के लिए जल्द खाली करवाकर 250 आइसोलेशन बेड तैयार किया जायेगा. कॉलेज में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. केवल स्वास्थ्य कर्मी एवं जिनके पास ड्यूटी का आदेश है, वही प्रवेश कर सकेगा.

DM मंगेश घिल्डियाल ने आते ही संभाला मोर्चा

जिलाधिकारी ने बताया कि सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना पॉजिटिव पेशेंट का ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के तहत समय अंतराल को ध्यान में रखते हुए किया जाए. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही कतई क्षम्य नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इस समय हमारी पहली प्राथमिकता कोरोना से निपटना तो है ही, साथ ही साथ केंद्र/ प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने की भी है.

पढ़े: बदहाल क्वारंटाइन सेंटर्स को लेकर सख्त हुआ हाईकोर्ट, निरीक्षण के लिए नियुक्त किये जिला विधिक प्राधिकरण सचिव

जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन को लेकर भारत सरकार की गाइडलाइंस का सख़्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. इसका पालन न करने वालों पर सख़्त कार्रवाई होगी.

Last Updated : May 27, 2020, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.