टिहरी: जिले के अंतर्गत धनोल्टी से लेकर प्रतापनगर और देवप्रयाग के घनसाली में बर्फबारी से सड़कें बंद हो चुकी है. जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने सभी अधिकारियों को मौसम को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही गांव में राशन, केरोसिन तेल इत्यादि समय से पहले पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि बर्फबारी के बाद धनोल्टी और मसूरी मोटर मार्ग बंद हो गया है, जिसे तत्काल खुलवाए. जिससे फंसे हुए सभी पर्यटकों को बाहर निकाला जा सके.
ये भी पढ़े : नमामि गंगे परियोजना में हुए घोटाले का मामला पहुंचा नैनीताल हाई कोर्ट, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब
बता दें कि जिले के अधिकतर सड़कें कुछ को छोड़कर लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की मदद से खोल दिए गए है. उप जिलाधिकारी लोक निर्माण विभाग, दूरसंचार विभाग, और खाद्य आपूर्ति विभागों को सतर्क रहने को कहा है.