ETV Bharat / state

नए साल के जश्न के लिए धनौल्टी तैयार, बढ़ी पर्यटकों की संख्या - new year

जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पर्यटन नगरी पर्यटकों से गुलजार हो रही है. वहीं नए साल के जश्न को लेकर स्थानीय व्यापारियों काफी खुश है.

tehri lakh
थर्टी फर्स्ट, नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों से पैक हो रहा टिहरी
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 4:46 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 5:13 PM IST

टिहरी: नए साल के जश्न के लिए पर्यटन नगरी पर्यटकों से गुलजार होने लगी है. पर्यटक धनोल्टी व आसपास के क्षेत्रों में पहुंचने लगे हैं. पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से स्थानीय व्यापारी भी काफी खुश हैं. मौसम अगर खुशनुमा बना रहा तो नए साल के जश्न में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.

बता दें कि कड़ाके की ठंड के बावजूद देश-दुनिया से पर्यटक धनोल्टी पहुंच रहे हैं. साल 2019 के अंतिम दिन यानी थर्टी फर्स्ट की मस्ती और 2020 की शुरुआत पक्षियों के कलरव के बीच हिमालय को निहारते हुए किया जाए, तो इससे बेहतर क्या हो सकता है. शायद यही सोच कर देश के विभिन्न भागों से पर्यटक नए साल का जश्न मनाने धनोल्टी पहुंच रहे हैं.

पढ़ें:पर्यटकों के लिए बड़ा खतरा बने आवारा जानवर, अलर्ट हुआ प्रशासन

प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक रोहिल्ला ने उपजिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नए साल के जश्न को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखें, ताकि पर्यटकों को कोई परेशानी न हो. बर्फबारी की संभावनाओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जेसीबी की व्यवस्था बर्फ गिरने वाले स्थानों पर रखें, ताकि बर्फ गिरने के बाद सड़कों को खोला जाए, जिससे कि पर्यटकों को आने-जाने में दिक्कत न हो.

टिहरी: नए साल के जश्न के लिए पर्यटन नगरी पर्यटकों से गुलजार होने लगी है. पर्यटक धनोल्टी व आसपास के क्षेत्रों में पहुंचने लगे हैं. पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से स्थानीय व्यापारी भी काफी खुश हैं. मौसम अगर खुशनुमा बना रहा तो नए साल के जश्न में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.

बता दें कि कड़ाके की ठंड के बावजूद देश-दुनिया से पर्यटक धनोल्टी पहुंच रहे हैं. साल 2019 के अंतिम दिन यानी थर्टी फर्स्ट की मस्ती और 2020 की शुरुआत पक्षियों के कलरव के बीच हिमालय को निहारते हुए किया जाए, तो इससे बेहतर क्या हो सकता है. शायद यही सोच कर देश के विभिन्न भागों से पर्यटक नए साल का जश्न मनाने धनोल्टी पहुंच रहे हैं.

पढ़ें:पर्यटकों के लिए बड़ा खतरा बने आवारा जानवर, अलर्ट हुआ प्रशासन

प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक रोहिल्ला ने उपजिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नए साल के जश्न को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखें, ताकि पर्यटकों को कोई परेशानी न हो. बर्फबारी की संभावनाओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जेसीबी की व्यवस्था बर्फ गिरने वाले स्थानों पर रखें, ताकि बर्फ गिरने के बाद सड़कों को खोला जाए, जिससे कि पर्यटकों को आने-जाने में दिक्कत न हो.

Intro:टिहरी
पर्यटक स्थल धनोल्टी में थर्टी फर्स्ट ओर नए साल मनाने पहुंचने लगे है पर्यटकBody:नए साल के स्वागत के लिए देशभर के पर्यटक धनोल्टी तथा आसपास के क्षेत्रों मे पहुंचना शुरू हो गये हैं। हिमालय एवं प्रकृति के बीच रहकर नए साल की मस्ती और उल्लास का आनंद लेने पहुंचे पर्यटकों के कारण पर्यटक स्थल गुलजार होने लगे हैं ।
पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से स्थानीय व्यापारी भी खासे खुश हैं। मौसम अगर खुशनुमा बना रहा तो थर्टी फर्स्ट व नई साल में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
पर्यटकों के आने से नई टिहरी, धनोल्टी के आसपास सभी होटल तथा रिजॉर्ट थर्टी फर्स्ट व नई साल मे खचाखच भर जाते हैं । इससे कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठते हैं।
कड़ाके की ठंड के बावजूद देश दुनिया से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। वर्ष 2019 के अंतिम दिन की मस्ती और 2020 का स्वागत पक्षियों के कलरव के बीच हिमालय को निहारते हुए किया जाए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है । यही सोच कर देश के विभिन्न भागों से पर्यटक नए साल की पार्टी का आनंद उठाने पहुंच रहे हैं, टिहरी के पर्यटक स्थलों पर इन दिनों पर्यटकों की चहल-पहल देखी जा सकती है। गेस्ट हाउसों के अलावा इको हट और टेंट तक में रात गुजारने वाले पर्यटकों की खासी तादात है।

पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक रोहिल्ला ने कहा कि उप जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं, कि 31st व नए साल को लेकर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था है चाक-चौबंद रखें, ताकि पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो।साथ ही बर्फ की संभावनाओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जेसीबी की व्यवस्था बर्फ वाले स्थानों पर रखें, ताकि बर्फ गिरने के बाद सड़कों को खोला जाए, जिससे कि पर्यटकों के आना-जाना में दिक्कत ना हो।

बाइट- प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक रोहिल्लाConclusion:पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक रोहिल्ला ने कहा कि उप जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं, कि 31st व नए साल को लेकर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था है चाक-चौबंद रखें, ताकि पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो।साथ ही बर्फ की संभावनाओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जेसीबी की व्यवस्था बर्फ वाले स्थानों पर रखें, ताकि बर्फ गिरने के बाद सड़कों को खोला जाए, जिससे कि पर्यटकों के आना-जाना में दिक्कत ना हो।

बाइट- प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक रोहिल्ला
Last Updated : Dec 30, 2019, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.