ETV Bharat / state

टिहरी के देव रतूड़ी ने चीन में मचाई धूम, ETV भारत से साझा की अपनी लाइफ हिस्ट्री - अभिनेता देव रतूड़ी की कहानी

उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली में रहने वाले देव रतूड़ी चीन में एक जाना माना नाम हैं. देव रतूड़ी चीन में एक सफल होटल व्यवसायी के साथ-साथ शानदार अभिनेता के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. देव रतूड़ी ने ईटीवी भारत से अपनी जिंदगी के अनुभवों को साझा किया. देव रतूड़ी की कहानी, उन्हीं की जुबानी...

tehri
देव रतूड़ी ने चाइना में मचाई धूम
author img

By

Published : May 4, 2020, 12:48 PM IST

Updated : May 4, 2020, 4:07 PM IST

टिहरी: देवभूमि उत्तराखंड की धरती का लाल देव रतूड़ी इन दिनों चाइना में एक जाना-माना नाम बन चुका है. देव रतूड़ी चीन में ना सिर्फ एक सफल होटल व्यवसायी हैं, बल्कि उन्होंने चीनी फिल्म और सीरियल में भी अपनी छाप छोड़ी है. आज देव रतूड़ी वहां के सफल अभिनेताओं में से एक हैं. उनके अभिनय का ही कमाल है कि चीन की अब तक 5 फिल्मों और 2 टीवी श्रृंखलाओं में काम कर चुके हैं. इसमें गैंगस्टर, डॉक्टर, अंतरिक्ष यात्री, विशेष बल, पुलिस आदि शामिल हैं. इतना ही नहीं देव रतूड़ी ने हॉलीवुड की फिल्म में भी काम किया है.

उत्तराखण्ड के टिहरी जिले के घनसाली के रहने वाले देव रतूड़ी ऐसे शख्स हैं जिनके नाम की धूम आजकल विदेशी धरती पर खूब गूंज रही है. 2005 में टिहरी के छोटे से गांव का लड़का चीन गया और आज 15 वर्ष बाद चीन में एक सफल होटल व्यवसायी के साथ-साथ शानदार अभिनेता के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है. देव रतूड़ी चाइनीज फिल्मों के अलावा हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं.

देव रतूड़ी ने चाइना में मचाई धूम

आइए सुनते हैं उनकी कहानी, उन्हीं की जुबानी... देव रतूड़ी कहते हैं कि मैं हमेशा से फिल्म उद्योग के ग्लैमर को लेकर आकर्षित रहा हूं. मुझे बचपन से ही ब्रूस ली से बहुत प्रेरणा मिलती थी. ब्रूस ली किस तरह से हांगकांग से अमेरिका जाता है और अपने जुनून और प्रतिबद्धता के साथ वह एक बर्तन धोने वाले से विश्व प्रसिद्ध मार्शल आर्ट चैंपियन और एक बहुत बड़ा फिल्म स्टार बन जाता है. मैंने ब्रूस ली के साथ अपने जीवन का संबंध बनाना शुरू कर दिया और जितना संभव हो सके उसका पालन करने की कोशिश की. वह तब से मेरे आदर्श हैं.

मैंने 1998 में भारतीय फिल्म उद्योग 'बॉलीवुड' में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन कैमरा, स्पॉटलाइट का सामना करते हुए मुझे बॉलीवुड छोड़ना पड़ा. मैं 2005 में चीन आया था और होटल व्यवसाय में शामिल हो गया. इस दौरान चीन में अपनी लंबी यात्रा में मुझे विभिन्न चीनी फिल्मों और टीवी श्रृंखला में काम करने का अवसर मिला. सौभाग्य से मेरा आत्मविश्वास समय के बढ़ता गया. क्योंकि मैंने अपने अभिनय कौशल को तेज करने के लिए कड़ी मेहनत की और मुझे अन्य फिल्मों और टीवी सीरीज में अधिक अवसर मिले. अब तक, मैंने 5 फिल्मों और 2 टीवी श्रृंखलाओं में काम किया है. इसमें गैंगस्टर, डॉक्टर, अंतरिक्ष यात्री, विशेष बल, पुलिस आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़े: अक्षय, करीना समेत कई सितारों ने की लोगों से 'आई फॉर इंडिया' से जुड़ने की अपील

मैंने 2019 के अंत में स्टार फेम हू यी तियान और झांग युनलोंग के साथ टीवी सीरीज़ 'माई रूममेट्स डिटेक्टिव' की शूटिंग शुरू कर दी थी, जो मार्च 2020 में Covid19 लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुई. यह एक ऐसा समय था कि हर कोई अपने घर तक ही सीमित था. मुझे इस बात की खुशी है कि लोगों ने सलीम नाम के एक जासूस के मेरे किरदार को बेहद पसंद किया है और मैं हर दिन हजारों प्रशंसकों के अपनी प्रोफाइल पर जुड़ने और प्रतिक्रिया देने से अभिभूत हूं. यह वर्तमान में चीन में सबसे लोकप्रिय टीवी श्रृंखला है और टीआरपी रैंकिंग में शीर्ष पर है.

लॉकडाउन के बाद मुझे राहत मिली और मैंने अपनी लंबित परियोजनाओं को फिर से शुरू किया है. इसमें 3 फिल्में शामिल हैं. 2 चीन में और 1 भारत में. दुर्भाग्य से, बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग वर्तमान में लॉकडाउन के कारण शुरू नहीं हो रही है. मैं वर्तमान में हेंगडियन शहर में हूं. यहां मैं आगामी फिल्म में कुख्यात समुद्री डाकू नेता के एक गहन चरित्र की भूमिका निभा रहा हूं, जो वीरता की सच्ची जीवन कहानी पर आधारित है.

देव रतूड़ी ने कोरोना महामारी को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने बताया कि मैं पिछले हफ्ते हेंगडियन शहर पहुंचा हूं. चीन में covid19 के आगे प्रसार को खत्म करने के लिए हर कदम पर चीनी सरकार की बड़ी सक्रियता का अनुभव किया. मैंने ज़ियान से एक ट्रेन ली, जहाँ हर यात्री की समुचित जांच की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई Covid19 का मरीज ना हो.

देव रतूड़ी ने चीन में रहकर मैसेंजर के माध्यम से ईटीवी भारत को अपनी बातें साझा कीं. भारतीय लोगों को एक संदेश दिया कि चाइना कोविड 19 के प्रति किस तरह से सावधानी बरत रहा है और किस तरह से रोकथाम करने में लगा है. उन्होंने कहा कि इस समय ना किसी के घर जाएं, ना किसी को आने दें. सुरक्षा अपनाएं, तभी सब कोरोना संक्रमण से खुद को बचा सकते हैं.

टिहरी: देवभूमि उत्तराखंड की धरती का लाल देव रतूड़ी इन दिनों चाइना में एक जाना-माना नाम बन चुका है. देव रतूड़ी चीन में ना सिर्फ एक सफल होटल व्यवसायी हैं, बल्कि उन्होंने चीनी फिल्म और सीरियल में भी अपनी छाप छोड़ी है. आज देव रतूड़ी वहां के सफल अभिनेताओं में से एक हैं. उनके अभिनय का ही कमाल है कि चीन की अब तक 5 फिल्मों और 2 टीवी श्रृंखलाओं में काम कर चुके हैं. इसमें गैंगस्टर, डॉक्टर, अंतरिक्ष यात्री, विशेष बल, पुलिस आदि शामिल हैं. इतना ही नहीं देव रतूड़ी ने हॉलीवुड की फिल्म में भी काम किया है.

उत्तराखण्ड के टिहरी जिले के घनसाली के रहने वाले देव रतूड़ी ऐसे शख्स हैं जिनके नाम की धूम आजकल विदेशी धरती पर खूब गूंज रही है. 2005 में टिहरी के छोटे से गांव का लड़का चीन गया और आज 15 वर्ष बाद चीन में एक सफल होटल व्यवसायी के साथ-साथ शानदार अभिनेता के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है. देव रतूड़ी चाइनीज फिल्मों के अलावा हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं.

देव रतूड़ी ने चाइना में मचाई धूम

आइए सुनते हैं उनकी कहानी, उन्हीं की जुबानी... देव रतूड़ी कहते हैं कि मैं हमेशा से फिल्म उद्योग के ग्लैमर को लेकर आकर्षित रहा हूं. मुझे बचपन से ही ब्रूस ली से बहुत प्रेरणा मिलती थी. ब्रूस ली किस तरह से हांगकांग से अमेरिका जाता है और अपने जुनून और प्रतिबद्धता के साथ वह एक बर्तन धोने वाले से विश्व प्रसिद्ध मार्शल आर्ट चैंपियन और एक बहुत बड़ा फिल्म स्टार बन जाता है. मैंने ब्रूस ली के साथ अपने जीवन का संबंध बनाना शुरू कर दिया और जितना संभव हो सके उसका पालन करने की कोशिश की. वह तब से मेरे आदर्श हैं.

मैंने 1998 में भारतीय फिल्म उद्योग 'बॉलीवुड' में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन कैमरा, स्पॉटलाइट का सामना करते हुए मुझे बॉलीवुड छोड़ना पड़ा. मैं 2005 में चीन आया था और होटल व्यवसाय में शामिल हो गया. इस दौरान चीन में अपनी लंबी यात्रा में मुझे विभिन्न चीनी फिल्मों और टीवी श्रृंखला में काम करने का अवसर मिला. सौभाग्य से मेरा आत्मविश्वास समय के बढ़ता गया. क्योंकि मैंने अपने अभिनय कौशल को तेज करने के लिए कड़ी मेहनत की और मुझे अन्य फिल्मों और टीवी सीरीज में अधिक अवसर मिले. अब तक, मैंने 5 फिल्मों और 2 टीवी श्रृंखलाओं में काम किया है. इसमें गैंगस्टर, डॉक्टर, अंतरिक्ष यात्री, विशेष बल, पुलिस आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़े: अक्षय, करीना समेत कई सितारों ने की लोगों से 'आई फॉर इंडिया' से जुड़ने की अपील

मैंने 2019 के अंत में स्टार फेम हू यी तियान और झांग युनलोंग के साथ टीवी सीरीज़ 'माई रूममेट्स डिटेक्टिव' की शूटिंग शुरू कर दी थी, जो मार्च 2020 में Covid19 लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुई. यह एक ऐसा समय था कि हर कोई अपने घर तक ही सीमित था. मुझे इस बात की खुशी है कि लोगों ने सलीम नाम के एक जासूस के मेरे किरदार को बेहद पसंद किया है और मैं हर दिन हजारों प्रशंसकों के अपनी प्रोफाइल पर जुड़ने और प्रतिक्रिया देने से अभिभूत हूं. यह वर्तमान में चीन में सबसे लोकप्रिय टीवी श्रृंखला है और टीआरपी रैंकिंग में शीर्ष पर है.

लॉकडाउन के बाद मुझे राहत मिली और मैंने अपनी लंबित परियोजनाओं को फिर से शुरू किया है. इसमें 3 फिल्में शामिल हैं. 2 चीन में और 1 भारत में. दुर्भाग्य से, बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग वर्तमान में लॉकडाउन के कारण शुरू नहीं हो रही है. मैं वर्तमान में हेंगडियन शहर में हूं. यहां मैं आगामी फिल्म में कुख्यात समुद्री डाकू नेता के एक गहन चरित्र की भूमिका निभा रहा हूं, जो वीरता की सच्ची जीवन कहानी पर आधारित है.

देव रतूड़ी ने कोरोना महामारी को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने बताया कि मैं पिछले हफ्ते हेंगडियन शहर पहुंचा हूं. चीन में covid19 के आगे प्रसार को खत्म करने के लिए हर कदम पर चीनी सरकार की बड़ी सक्रियता का अनुभव किया. मैंने ज़ियान से एक ट्रेन ली, जहाँ हर यात्री की समुचित जांच की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई Covid19 का मरीज ना हो.

देव रतूड़ी ने चीन में रहकर मैसेंजर के माध्यम से ईटीवी भारत को अपनी बातें साझा कीं. भारतीय लोगों को एक संदेश दिया कि चाइना कोविड 19 के प्रति किस तरह से सावधानी बरत रहा है और किस तरह से रोकथाम करने में लगा है. उन्होंने कहा कि इस समय ना किसी के घर जाएं, ना किसी को आने दें. सुरक्षा अपनाएं, तभी सब कोरोना संक्रमण से खुद को बचा सकते हैं.

Last Updated : May 4, 2020, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.