टिहरी: सकलाना के मरोड़ा के पास पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण देहरादून-रायपुर-धनौल्टी मोटर मार्ग बंद हो गया है. बताया जा रहा है कि सकलाना घाटी के मरोड़ा गांव के समीप सिंह सांग नामे तोक में पहाड़ दरकने से देहरादून-रायपुर-धनौल्टी मोटर मार्ग बंद हो गया है.
वहीं, लगातार मलबा गिरने के कारण सौंग नदी भी का प्रवाह भी बंद हो गया है, जिसकी वजह से नदी झील बनता जा रहा है. झील बनने से मरोड़ा गांव के आगे नदी के किनारे बसे आधा दर्जन से अधिक गांव और सैकड़ों एकड़ खेती पर खतरा मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें: गैरसैंण में ध्वजारोहण करेंगे CM त्रिवेंद्र, विकास कार्यों की होगी घोषणा
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि देहरादून-रायपुर से धनौल्टी मार्ग मरोड़ा के पास भारी मलबा आने के कारण बंद है. मलबे के कारण सौंग नदी झील में तब्दील होती जा रही है. यदि नदी से मलबा साफ नहीं किया गया तो आसपास के कई गांवों पर खतरा मंडरा सकता है. ग्रामीणों की सूचना पर अधिकारियों और कर्मचारियों को मलबा हटाने में जुट गए हैं.
वहीं, पूरे मामले पर धनौल्टी के उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह जोधा ने बताया कि नदी से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. साथ ही दो जेसीबी के जरिए सड़क से भी मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. संभावित खतरे को देखते हुए मलबे वाले स्थान पर मौजूद घरों को खाली कराते हुए उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है.