ETV Bharat / state

लापरवाही! NGT के नियमों को ताक पर रखकर झील में डाला जा रहा मलबा - ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे निर्माण

ऑल वेदर रोड निर्माणदायी संस्था द्वारा NGT के नियमों की धज्जियां उठाई जा रही है. यहां स्यांसू, ढिकियारा गाड़, उनियाल गांव, मंजियाड़ी गदेरा, सरोट आदि स्थानों में मलबा टिहरी बांध झील में डाला जा रहा है.

झील में डाला जा रहा मलबा.
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 8:16 PM IST

धनौल्टी: केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजक्ट ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है. वहीं, निर्माणदायी संस्था द्वारा सभी नियम कायदों को ताक पर रखकर मलबा सीधे झील में डाला जा रहा है. जो भविष्य में बड़ी आपदा का कारण बन सकता है.

झील में डाला जा रहा मलबा.

मामला ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का है. जहां ऑल वेदर रोड निर्माणदायी संस्था द्वारा NGT के नियमों की धज्जियां उठाई जा रही है. यहां स्यांसू, ढिकियारा गाड़, उनियाल गांव, मंजियाड़ी गदेरा, सरोट आदि स्थानों में मलबा टिहरी बांध झील में डाला जा रहा है. जबकि, स्थानीय प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है.

यह भी पढ़ें-सेना प्रमुख ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन, ब्रह्मकपाल में किया पिंडदान

स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणदायी कम्पनी के द्वारा मलबे को ओवर डंप किया हुआ है. जो सीधे झील में डाला जा रहा है. जोकि आने वाले समय में बड़ी आपदा का कारण बन सकता है.

वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि निर्माणदायी संस्था को झील और नदी में मलबा न डालने के सख्त आदेश दिये गए हैं. अगर कहीं नियमों की अनदेखी की जा रही है, तो इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

धनौल्टी: केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजक्ट ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है. वहीं, निर्माणदायी संस्था द्वारा सभी नियम कायदों को ताक पर रखकर मलबा सीधे झील में डाला जा रहा है. जो भविष्य में बड़ी आपदा का कारण बन सकता है.

झील में डाला जा रहा मलबा.

मामला ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का है. जहां ऑल वेदर रोड निर्माणदायी संस्था द्वारा NGT के नियमों की धज्जियां उठाई जा रही है. यहां स्यांसू, ढिकियारा गाड़, उनियाल गांव, मंजियाड़ी गदेरा, सरोट आदि स्थानों में मलबा टिहरी बांध झील में डाला जा रहा है. जबकि, स्थानीय प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है.

यह भी पढ़ें-सेना प्रमुख ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन, ब्रह्मकपाल में किया पिंडदान

स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणदायी कम्पनी के द्वारा मलबे को ओवर डंप किया हुआ है. जो सीधे झील में डाला जा रहा है. जोकि आने वाले समय में बड़ी आपदा का कारण बन सकता है.

वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि निर्माणदायी संस्था को झील और नदी में मलबा न डालने के सख्त आदेश दिये गए हैं. अगर कहीं नियमों की अनदेखी की जा रही है, तो इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:नियमो को ताक मे रखकर टिहरी झील में डाला जा रहा है आलवेदर रोड़ का मलवा

Body:
धनोल्टी (टिहरी)

स्लग-नियमों को ताक मे रखकर टिहरी झील में डाला जा रहा है आलवेदर रोड़ का मलवा

एंकर- इसे प्रशासन के कृपादृष्टि कहें चाहे आलवेदर रोड़ कार्य मे लगी निर्माणदायी कम्पनी की मनमानी लेकिन मामला गम्भीर जरूर है जो कि आने वाले दिनो में किसी बड़ी आपदा को जन्म दे सकता है ।
केन्द्र सरकार का ड्रीम प्रोजक्ट आलवेदर रोड़ सरकार के पक्ष मे वाहवाही का सबसे बड़ा मुद्दा है लेकिन निर्माणदायी कम्पनी कही इस मुद्दे की किरकिरी का कारण न बन जाय ताजा हालातो को देखकर इन बात से इन्कार नही किया जा सकता । मामला ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर चल रहे निर्माण कार्य से जुड़ा है जहां पर निर्माणदायी कम्पनी के द्वारा NGTके नियमों को ताक मे रखकर स्याँसू, ढिकियारा गाड़, उनियाल गाँव , मंजियाड़ी गदेरा ,सरोट आदि स्थानों मे मलवा या तो अनियोजित तरीके से या सीधे टिहरी बाँध झील में डाला जा रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन की चुप्पी मामले को लेकर मौन स्वीकृति की ओर इशारा करती है स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणदायी कम्पनी के द्वारा कही पर मलवे को ओवर डम्प , कही पर लोगों की निजि आवाद भूमि के ऊपर खड़ी ढालान पर , तो कही सीधे झील मे डाला जा रहा है जो कि आने वाले दिनो मे आपदा का बड़ा कारण बन सकता है जबकि ये NGT के मानको के भी खिलाफ है मामले को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा पहले ही आदेश दिये गये है कि मलवा कही भी टिहरी झील व मानको के उलट न डाला जाय अगर समय रहते इस ओर ध्यान न दिया गया तो आने वाले दिनों में मलवा लोगों परेशानी का बड़ा कारण बन सकता है

बाईट -राय सिह पंवार


Conclusion:NGT के नियमों का नही कर रही कार्यदायी कम्पनी पालन

ओवर डम्पिंग आपदा का बन सकती बड़ा कारण

खड़ी ढलान पर डम्प किया जा रहा बेतरतीब मलवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.