ETV Bharat / state

टिहरी झील से 18 घंटे बाद बरामद हुआ आशीष का शव, मां मजदूरी करके चलाती है परिवार - टिहरी झील न्यूज

एसडीआरएफ की डीप डायवर्स टीम ने आशीष का शव टिहरी झील से बरामद कर लिया है. आशीष रविवार देर शाम नहाने के दौरान झील में डूब गया था. सोमवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. आखिरकार शव बरामद किया गया.

TEHRI LAKE
टिहरी झील
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 3:45 PM IST

धनौल्टीः टिहरी गढ़वाल के धरवाल गांव के 9 वर्षीय आशीष का शव करीब 18 घंटे बाद एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने टिहरी झील से बरामद कर लिया है. आशीष रविवार शाम नहाने के दौरान टिहरी झील में डूब गया था. आशीष की टिहरी झील में डूबने की सूचना उसके बड़े भाई ने लोगों को दी थी. इसके बाद लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों के साथ मिलकर झील में आशीष की देर शाम तक काफी तलाश की, लेकिन देर शाम तक भी आशीष का कुछ पता नहीं चल पाया था. इसके बाद अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया था.

सोमवार सुबह टिहरी झील में आशीष को ढूंढने के लिए फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया. झील में एसडीआरएफ के डीप डायवर्स व छाल थाना पुलिस की रेस्क्यू टीम ने घंटों की खोजबीन के बाद गहराई से आशीष का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः टिहरी झील में नहाने के दौरान डूबा 9 साल का बच्चा, घंटों खोजबीन के बाद नहीं चला पता

गौरतलब है कि रविवार देर शाम 9 वर्षीय आशीष पुत्र अमृतलाल निवासी धरवाल गांव अपने बड़े भाई व दोस्तों के साथ भैंस चराने टिहरी झील के किनारे खेतों में ले गया था. खेल-खेल में आशीष टिहरी झील में नहाने उतर गया. कुछ देर बाद आशीष झील में सबकी आंखों से ओझल हो गया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची झाम पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने झील में आशीष की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद सोमवार को सर्च अभियान में आशीष का शव बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है कि आशीष परिवार में सबसे छोटा था. आशीष का एक 12 बर्षीय बड़ा भाई है. पिता अमृतलाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है. परिवार का भरण पोषण और बेटों को पढ़ाने का खर्च मां मजदूरी कर पूरा करती है. लेकिन बेटे को खो जाने के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंः सीतापुर में बारिश के बाद बहा अस्थाई पुल, 100 लोग फंसे, SDRF ने किया रेस्क्यू

धनौल्टीः टिहरी गढ़वाल के धरवाल गांव के 9 वर्षीय आशीष का शव करीब 18 घंटे बाद एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने टिहरी झील से बरामद कर लिया है. आशीष रविवार शाम नहाने के दौरान टिहरी झील में डूब गया था. आशीष की टिहरी झील में डूबने की सूचना उसके बड़े भाई ने लोगों को दी थी. इसके बाद लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों के साथ मिलकर झील में आशीष की देर शाम तक काफी तलाश की, लेकिन देर शाम तक भी आशीष का कुछ पता नहीं चल पाया था. इसके बाद अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया था.

सोमवार सुबह टिहरी झील में आशीष को ढूंढने के लिए फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया. झील में एसडीआरएफ के डीप डायवर्स व छाल थाना पुलिस की रेस्क्यू टीम ने घंटों की खोजबीन के बाद गहराई से आशीष का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः टिहरी झील में नहाने के दौरान डूबा 9 साल का बच्चा, घंटों खोजबीन के बाद नहीं चला पता

गौरतलब है कि रविवार देर शाम 9 वर्षीय आशीष पुत्र अमृतलाल निवासी धरवाल गांव अपने बड़े भाई व दोस्तों के साथ भैंस चराने टिहरी झील के किनारे खेतों में ले गया था. खेल-खेल में आशीष टिहरी झील में नहाने उतर गया. कुछ देर बाद आशीष झील में सबकी आंखों से ओझल हो गया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची झाम पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने झील में आशीष की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद सोमवार को सर्च अभियान में आशीष का शव बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है कि आशीष परिवार में सबसे छोटा था. आशीष का एक 12 बर्षीय बड़ा भाई है. पिता अमृतलाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है. परिवार का भरण पोषण और बेटों को पढ़ाने का खर्च मां मजदूरी कर पूरा करती है. लेकिन बेटे को खो जाने के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंः सीतापुर में बारिश के बाद बहा अस्थाई पुल, 100 लोग फंसे, SDRF ने किया रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.