ETV Bharat / state

टिहरी व्यासी में बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, कई देर फंसा रहा बस चालक, SDRF ने किया रेस्क्यू - Tehri bus and truck collide

Bus And Truck Collide in Beasi Tehri टिहरी जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं जिले के व्यासी के पास बस और ट्रक की टक्कर हो गई. हादसे में बस चालक वाहन में ही कई देर फंसा रहा. जिसे मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2023, 8:30 AM IST

Updated : Dec 5, 2023, 11:16 AM IST

टिहरी व्यासी में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर

टिहरी: जिले के व्यासी के पास बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में बस चालक वाहन में ही कई देर फंसा रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल चालक को बाहर निकाला. जिसके बाद घायल चालक को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.

सड़क हादसे में बस चालक गंभीर रूप से घायल: गौर हो कि बीते दिन रात व्यासी के समीप बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नीरज चौहान के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे बस चालक को किसी तरह रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि बस चालक को एसडीआरएफ की टीम ने कटिंग इक्विपमेंट का प्रयोग कर बस से बाहर निकाला. जिसके बाद टीम ने घायल चालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल का इलाज चल रहा है.

पढ़ें-देवप्रयाग में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक गंभीर घायल

बीते दिन भी हुआ था सड़क हादसा: बता दें कि टिहरी जिले में बीते दो दिनों में दो हादसे की घटनाएं सामने आई हैं. बीते देर रात देवप्रयाग क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया था. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना में हताहत चालक अंबेडकर नगर, थाना, जहांगीरगंज यूपी का रहने वाला था. वहीं घायल चालक का हॉस्पिटल में उपचार जारी है. वहीं सूचना पर चालक के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं.

टिहरी व्यासी में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर

टिहरी: जिले के व्यासी के पास बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में बस चालक वाहन में ही कई देर फंसा रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल चालक को बाहर निकाला. जिसके बाद घायल चालक को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.

सड़क हादसे में बस चालक गंभीर रूप से घायल: गौर हो कि बीते दिन रात व्यासी के समीप बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नीरज चौहान के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे बस चालक को किसी तरह रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि बस चालक को एसडीआरएफ की टीम ने कटिंग इक्विपमेंट का प्रयोग कर बस से बाहर निकाला. जिसके बाद टीम ने घायल चालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल का इलाज चल रहा है.

पढ़ें-देवप्रयाग में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक गंभीर घायल

बीते दिन भी हुआ था सड़क हादसा: बता दें कि टिहरी जिले में बीते दो दिनों में दो हादसे की घटनाएं सामने आई हैं. बीते देर रात देवप्रयाग क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया था. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना में हताहत चालक अंबेडकर नगर, थाना, जहांगीरगंज यूपी का रहने वाला था. वहीं घायल चालक का हॉस्पिटल में उपचार जारी है. वहीं सूचना पर चालक के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं.

Last Updated : Dec 5, 2023, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.