टिहरीः उत्तराखंड में कोरोना वायरस एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. इधर, चारधाम यात्रा भी शुरू हो गयी है. लिहाजा, लाखों लोगों के उत्तराखंड पहुंचने की संभावना है. ऐसे में कोरोना को लेकर दहशत और बढ़ गई है. इसी बीच बाकी जिलों की तरह टिहरी जिले में भी कोविड बूस्टर डोज का अकाल पड़ गया है. जिसके चलते लोगों को बूस्टर डोज नहीं लग पा रही है.
टिहरी जिला अस्पताल बौराड़ी में बूस्टर डोज की कमी के चलते लोगों को बिना वैक्सीनेशन के ही बैरंग लौटना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वो बूस्टर डोज लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे थे, उन्हें यहां आकर पता चला कि बूस्टर डोज ही उपलब्ध नहीं है. ऐसे में वो बैरंग ही वापस लौट कर आ गए. जब उन्होंने टिहरी सीएमओ मनोज जैन से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में ही बूस्टर डोज उपलब्ध नहीं है. अभी बूस्टर डोज की डिमांड की गई है, जैसे ही बूस्टर डोज उपलब्ध होगी, उसके बाद वैक्सीनेशन शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः देश में नहीं थम रही रफ्तार, कोरोना के 7 हजार से ज्यादा केस आए सामने
टिहरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज जैन ने कहा कि बूस्टर डोज आपूर्ति के मामले में कुछ व्यवधान है. पहले कोरोना का डेल्टा वेरिएंट आया फिर ओमिक्रोन आया. ऐसे में अब कोरोना के नए वेरिएंट आने की संभावना लग रही है. जिसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से निपटने की तैयारियां की जा रही है. जबकि, कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन से लेकर बूस्टर डोज दी जा चुकी है, लेकिन अब बूस्टर डोज की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
सीएमओ जैन का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि पूरे प्रदेश में बूस्टर डोज की शॉर्टेज है. इस मामले में केंद्र सरकार में पॉलिसी मैटर पर तैयारी चल रही है. जैसे ही आवश्यकता होगी, केंद्र सरकार तत्काल कार्रवाई करेगी. अभी बूस्टर डोज की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है, जो पहले ओमिक्रोन वेरिएंट था, उसके लिए वैक्सीनेशन हो चुके हैं. साथ ही कहा कि कोरोना को लेकर उत्तराखंड और केंद्र सरकार पैनी नजर रख रही हैं. ऐसे में जो भी निर्देश उन्हें मिलेंगे, उसका पालन किया जाएगा.