प्रतापनगर: नगर पंचायत सभासद सौरभ रावत ने सरकार पर पंचायत की अनदेखी का आरोप लगाते हुए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को बने 5 साल हो गए हैं और नगर पंचायत को अस्तित्व में आए ढाई साल से ऊपर हो गया है. लेकिन सरकार ने एक पैसे का भी अतिरिक्त बजट नगर पंचायत को नहीं दिया है. नगर पंचायत के विकास कार्यों को लेकर जो भी अधिकारियों द्वारा आज तक घोषणाएं की गई थी, वो कोरी साबित हुई हैं. वहीं, मुख्यमंत्री द्वारा भी क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणा की गई थी, जिसमें आज तक अमल नहीं किया गया है.
नगर पंचायत में होने वाले विकास कार्यों में मुख्यमंत्री ने लमगांव में पार्किंग की घोषणा की थी, लेकिन अब तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ है. वहीं, पेयजल पंपिंग योजना की भी घोषणा की, लेकिन उस पर भी कोई सकारात्मक कार्य दिखाई नहीं दे रही है. नगर पंचायत में भवन निमार्ण की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक कोई भी कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा है.
पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो पूर्ववर्ती सरकार ने कार्य किए थे, मौजूदा सरकार उनको भी पूरा करने का काम नहीं कर रही है. कांग्रेस के समय हुई घोषणा को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि यहां पर आईटीआई कॉलेज की घोषणा की थी, लेकिन भाजपा सरकार उसे शिफ्ट करने का प्रयास कर रही है. अभी तक B.Ed कॉलेज की बिल्डिंग नहीं बन पाई है. इस समय किसानों को हो रहे ऋण वितरित में भाजपा सरकार अपने कार्यकर्ताओं की लिस्ट बैंक को सौंप रही है और बैंक को अपने कार्यकर्ताओं को लोन दिलवाने का दबाव बना रही हैं.
पढ़ें: प्रदेश के इन अधिकारियों को जेलों की अतिरिक्त प्रभार की दी गई जिम्मेदारी
सभासद सौरभ रावत ने कहा कि नगर की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी आदि तमाम मूलभूत समस्याएं जस की तस हैं. जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही नगर की अनेकों समस्याएं हैं, जिनसे नगरवासी परेशान हैं. लेकिन सरकार इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है. सरकार को जगाने के लिए यह सांकेतिक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और अगर सरकार फिर भी न जागी तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.