ETV Bharat / state

CORONA: टिहरी का बांडा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, हरिद्वार DM ने टीकाकरण की तैयारियों का लिया जायजा

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 9:06 PM IST

प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 90 हजार 600 के पार हो गई है. वहीं, मौत का आंकड़ा 1504 तक पहुंच गया है. टिहरी जिले के कंडीसौड़ तहसील में बांडा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

corona-update
corona-update

उत्तराखंडः प्रदेश में कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 90 हजार 600 के पार हो गई है. वहीं, मौत का आंकड़ा 1504 तक पहुंच गया है. टिहरी जिले के कंडीसौड़ तहसील में बांडा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां 9 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं, हरिद्वार में डीएम ने कोविड वैक्सीन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया. जबकि, लालकुआं में कोरोना महामारी से जूझ रहे गरीब लोगों को राहत देते हुए क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने तहसील परिसर में चेक वितरित करते हुए राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया.

टिहरी में बांडा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

टिहरी जनपद के कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत बांडा गांव में 9 लोगों की कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. तहसीलदार मधवा नन्द उनियाल ने बताया गया कि 27 दिसम्बर को गांव के 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. गांव के रास्तों को बन्द कर किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर पाबन्दी लगा दी गई है.

राजस्व उपनिरीक्षक जिन्तेन्द्र थपलियाल ने बताया कि बीते 23 दिसम्बर को बांडा गांव से 155 लोगों की कोविड सैम्पलिंग ली गई थी. जिसमें से 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद गांव को 14 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सभी पॉजिटिव आए लोगों को उनके घरों मे ही क्वारंटीन कर दिया गया है.

हरिद्वार में कोविड टीकाकरण को लेकर डीएम की बैठक

हरिद्वार में जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जिलाधिकारी को बताया कि प्राथमिकता के आधार पर फेस-1 में फ्रंट लाइनर जैसे मेडिकल अफसर आदि, फेस-2 में सरकारी व निजी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ आदि तथा फेस-3 में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा अन्य का टीकाकरण किया जायेगा.

corona update
हरिद्वार में बैठक लेते डीएम सी रविशंकर.

पढ़ेंः ETV भारत की खबर पर लगी मुहर, चीता पुलिस को हाईटेक करने के आदेश जारी

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न स्रोतों से डाटा प्राप्त करके एक सम्पूर्ण डाटाबेस तैयार किया जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि डाटाबेस तैयार करने के बाद लोगों को वैक्सीनेशन से पहले कोविड पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा दी जायेगी. पंजीकरण कराने पर लोगों को उनके मोबाइल पर वैक्सीन की डोज देने का दिन, समय और बूथ की जानकारी दी जायेगी. वहीं, जिनके पास मोबाइल नम्बर नहीं है, उन्हें आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स सूचित करेंगे.

कोविड महामारी से जूझ रहे गरीब लोगों को चेक बांटे

कोरोना महामारी से जुझ रहे लालकुआं के गरीब लोगों को राहत देते हुए क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने तहसील परिसर में चेक वितरित किए. साथ ही राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लोगों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि लोगों तक पहुंचाई जा रही है, जिससे कि लोगों को राहत मिल सके. इस दौरान विधायक ने लालकुआं और बिन्दुखत्ता के तिवारी नगर के करीब 75 लाभार्थियों को चेक वितरित किये.

corona update
लालकुआ में गरीबों को बांटे गए चेक.

उत्तराखंडः प्रदेश में कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 90 हजार 600 के पार हो गई है. वहीं, मौत का आंकड़ा 1504 तक पहुंच गया है. टिहरी जिले के कंडीसौड़ तहसील में बांडा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां 9 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं, हरिद्वार में डीएम ने कोविड वैक्सीन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया. जबकि, लालकुआं में कोरोना महामारी से जूझ रहे गरीब लोगों को राहत देते हुए क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने तहसील परिसर में चेक वितरित करते हुए राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया.

टिहरी में बांडा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

टिहरी जनपद के कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत बांडा गांव में 9 लोगों की कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. तहसीलदार मधवा नन्द उनियाल ने बताया गया कि 27 दिसम्बर को गांव के 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. गांव के रास्तों को बन्द कर किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर पाबन्दी लगा दी गई है.

राजस्व उपनिरीक्षक जिन्तेन्द्र थपलियाल ने बताया कि बीते 23 दिसम्बर को बांडा गांव से 155 लोगों की कोविड सैम्पलिंग ली गई थी. जिसमें से 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद गांव को 14 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सभी पॉजिटिव आए लोगों को उनके घरों मे ही क्वारंटीन कर दिया गया है.

हरिद्वार में कोविड टीकाकरण को लेकर डीएम की बैठक

हरिद्वार में जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जिलाधिकारी को बताया कि प्राथमिकता के आधार पर फेस-1 में फ्रंट लाइनर जैसे मेडिकल अफसर आदि, फेस-2 में सरकारी व निजी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ आदि तथा फेस-3 में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा अन्य का टीकाकरण किया जायेगा.

corona update
हरिद्वार में बैठक लेते डीएम सी रविशंकर.

पढ़ेंः ETV भारत की खबर पर लगी मुहर, चीता पुलिस को हाईटेक करने के आदेश जारी

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न स्रोतों से डाटा प्राप्त करके एक सम्पूर्ण डाटाबेस तैयार किया जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि डाटाबेस तैयार करने के बाद लोगों को वैक्सीनेशन से पहले कोविड पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा दी जायेगी. पंजीकरण कराने पर लोगों को उनके मोबाइल पर वैक्सीन की डोज देने का दिन, समय और बूथ की जानकारी दी जायेगी. वहीं, जिनके पास मोबाइल नम्बर नहीं है, उन्हें आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स सूचित करेंगे.

कोविड महामारी से जूझ रहे गरीब लोगों को चेक बांटे

कोरोना महामारी से जुझ रहे लालकुआं के गरीब लोगों को राहत देते हुए क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने तहसील परिसर में चेक वितरित किए. साथ ही राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लोगों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि लोगों तक पहुंचाई जा रही है, जिससे कि लोगों को राहत मिल सके. इस दौरान विधायक ने लालकुआं और बिन्दुखत्ता के तिवारी नगर के करीब 75 लाभार्थियों को चेक वितरित किये.

corona update
लालकुआ में गरीबों को बांटे गए चेक.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.