धनौल्टी: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में समर्पित कार्यकर्ताओं को पद से नवाजा जा रहा है. उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महामंत्री सुमेरी बिष्ट का गृह क्षेत्र पहुंचने पर थौलधार ब्लॉक के व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को मजबूती देना अपनी प्राथमिकता में बताया.
महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री कांग्रेस को करेंगी मजबूत: इस दौरान सुमेरी बिष्ट ने अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि आने वाले समय में वे पार्टी को और मजबूत करने की दिशा में काम करेंगी. पद मिलने के बाद जिम्मेदारी और चुनौतियां भी बढ़ गई हैं. कहा कि वो पूरे प्रदेश के जिलों और विधानसभाओं में जा कर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगी. क्षेत्र के कई नेताओं के कांग्रेस छोड़ने पर उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने से कार्यकर्ताओं में मायूसी जरूर छाई थी. लेकिन अब सब को साथ लेकर कांग्रेस को मजबूत किया जाएगा.
पढ़ें-रेखा आर्य ने दौलाघाट में लिंक रोड का किया लोकार्पण, गोपेश्वर महादेव मंदिर में सुना शिव महापुराण
आगामी चुनावों को लेकर कही ये बात: आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत की तैयारियों के सवाल पर सुमेरी बिष्ट ने कहा कि पार्टी आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत को मजबूती के साथ लड़ेगी और प्रत्येक जिलों और विधानसभाओं में अपने प्रत्याशियों को अधिकृत करेगी. प्रदेश में पार्टी अपना परचम लहराएगी. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुमन सिंह गुसाईं ने कहा कि सुमेरी बिष्ट के प्रदेश महामंत्री बनने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मिली है. पार्टी आने वाले समय में उनके साथ मिलकर और भी मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.