ETV Bharat / state

डोबरा चांठी पुल निर्माण को लेकर हरीश रावत का कांग्रेसियों ने किया स्वागत

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 4:30 PM IST

टिहरी में पूर्व सीएम हरीश रावत का कांग्रेसियों ने डोबरा चांठी पुल निर्माण को लेकर भव्य स्वागत किया है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का भी अभिनंदन किया गया.

tehri
हरीश रावत का कांग्रेसियों ने किया स्वागत

टिहरी: डोबरा-चांठी पुल निर्माण में अहम योगदान को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत का अभिनंदन किया गया. डोबरा के निकट भोमेस्वर मंदिर में कांग्रेसियों ने भव्य आयोजन कर हरदा का नागरिक अभिनंदन किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का भी अभिनंदन किया गया.

इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि पुल का डिजाइन फेल हो गया था. कोरिया से तकनीक लाकर नाबार्ड से 178 करोड़ स्वीकृत करवाकर पुल का निर्माण करवाया गया. पूर्व विधायक स्व. फूल सिंह के साथ ही पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने पुल निर्माण में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि पुल निर्माण से प्रतापनगर क्षेत्र की तीन लाख से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा. भाजपा पुल के निर्माण को लेकर झूठ बोलती आ रही है.

हरीश रावत का कांग्रेसियों ने किया स्वागत

ये भी पढ़ें: विधायक पुष्कर धामी ने मार्ग का किया लोकार्पण, लोगों को मिलेगा लाभ

पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक स्व. फूल सिंह का पुल निर्माण में अहम भूमिका रही. पुल बनकर तैयार है, लेकिन भाजपा के पास पुल लोकार्पण का समय नहीं है. इसलिए आज पुल पर कांग्रेस ने आवाजाही कर इसे पब्लिक के लिए खोल दिया है. किशोर उपाध्याय ने कहा पुल कांग्रेस की देन है. भाजपा श्रेय लेने को आतुर है. पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि पुल के निर्माण में पूर्व सीएम हरीश रावत की अहम भूमिका है. इसलिए आज हम प्रतापनगर के कांग्रेसियों ने उनका अभिनंदन और स्वागत किया है.

tehri
डोबरा चांठी पुल निर्माण

पूर्व कांग्रेसियों ने पुल पर देव डोली यात्रा निकाल कर पुल के लोकार्पण की घोषणा की. पुल पर आवाजाही के दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी और आम लोग शामिल रहे. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा, विजय लक्ष्मी थलवाल, कुलदीप पंवार, लखवीर, लक्ष्मी भट्ट आदि मौजूद रहे.

टिहरी: डोबरा-चांठी पुल निर्माण में अहम योगदान को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत का अभिनंदन किया गया. डोबरा के निकट भोमेस्वर मंदिर में कांग्रेसियों ने भव्य आयोजन कर हरदा का नागरिक अभिनंदन किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का भी अभिनंदन किया गया.

इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि पुल का डिजाइन फेल हो गया था. कोरिया से तकनीक लाकर नाबार्ड से 178 करोड़ स्वीकृत करवाकर पुल का निर्माण करवाया गया. पूर्व विधायक स्व. फूल सिंह के साथ ही पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने पुल निर्माण में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि पुल निर्माण से प्रतापनगर क्षेत्र की तीन लाख से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा. भाजपा पुल के निर्माण को लेकर झूठ बोलती आ रही है.

हरीश रावत का कांग्रेसियों ने किया स्वागत

ये भी पढ़ें: विधायक पुष्कर धामी ने मार्ग का किया लोकार्पण, लोगों को मिलेगा लाभ

पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक स्व. फूल सिंह का पुल निर्माण में अहम भूमिका रही. पुल बनकर तैयार है, लेकिन भाजपा के पास पुल लोकार्पण का समय नहीं है. इसलिए आज पुल पर कांग्रेस ने आवाजाही कर इसे पब्लिक के लिए खोल दिया है. किशोर उपाध्याय ने कहा पुल कांग्रेस की देन है. भाजपा श्रेय लेने को आतुर है. पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि पुल के निर्माण में पूर्व सीएम हरीश रावत की अहम भूमिका है. इसलिए आज हम प्रतापनगर के कांग्रेसियों ने उनका अभिनंदन और स्वागत किया है.

tehri
डोबरा चांठी पुल निर्माण

पूर्व कांग्रेसियों ने पुल पर देव डोली यात्रा निकाल कर पुल के लोकार्पण की घोषणा की. पुल पर आवाजाही के दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी और आम लोग शामिल रहे. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा, विजय लक्ष्मी थलवाल, कुलदीप पंवार, लखवीर, लक्ष्मी भट्ट आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.