धनौल्टी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा उत्तराखंड दौरे पर निकले हुए हैं. इस कड़ी में आज वह थौलधार के कंडीसौड़ पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने करण माहरा का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान माहरा ने अपनी बात वंदेमातरम् और भारत माता की जय के नारों के साथ शुरूआत की. उन्होंने कहा कि जो अच्छे होगें कारवां से जुड़ते जाएंगे, जो बुरे होंगे वो झुकते चले जाएंगे. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील की.
उन्होंने कहा आज हमारे नारों को चुराकर भाजपा मुखौटा बनाकर घूम रही है, लेकिन हम समझ नहीं रहे हैं. आज हमें जरूरत है, कांग्रेस के मूल सिद्धांत को समझने की. मैं गांव-गांव जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि मायूस होने की जरूरत नहीं है. मैं अंतिम कार्यकर्ता के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहूंगा. मैं विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस फिर से मजबूती के साथ उभरेगी.
उन्होंने कहा आज जरूरत है कि कांग्रेस द्वारा किए गए विकास कार्यों को कार्यकर्ताओं को बताने की. आज देश एवं प्रदेश में जो भी बड़े-बड़े विकास कार्य और संस्थान खडे़ हुए हैं, उनमें किसी न किसी कांग्रेस नेता के नाम के नींव का पत्थर जरूर होगा. भाजपा हर चुनाव एजेंडा बदल-बदल कर चुनाव लड़ रही है. कभी कालेधन के नाम पर कभी महंगाई के नाम पर, कभी मंदिर-मस्जिद के नाम पर तो, कभी सांप्रदायिकता के नाम पर, लेकिन हमें समझना होगा.
देश और प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. मेक इन इंडिया की बात करने वाली भाजपा का डिजिटल इंडिया का कैशलेस योजना चाइना का पेटीएम चला रहा है. सरदार पटेल की मूर्ति चाइना से बनवाई गई. ऐसे अनेको अनेक उदाहरण हैं. इनकी करनी और कथनी में अंतर है. आज यदि भाजपा डरती है तो केवल राहुल गांधी से क्योकि भाजपा की आईटी सेल राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है और तोड़ मरोड़ कर वीडियो वायरल कर रही है.
ये भी पढ़े: सुरंगों का जाल कहीं पहाड़ों के लिए ना बन जाए खतरा! वैज्ञानिकों ने किया आगाह
भाजपा भूल गई कि गांव-गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान खुलवाने वाली इंदिरा गांधी ही थी, जिस आईटी सेल के बलबूते के प्रचार से भाजपा सत्ता में आई है. देश के अंदर उस कंप्यूटर क्रांति लाने वाले राजीव गांधी ही थे. आज मेरे अध्यक्ष बनने पर हमारी पार्टी को नहीं, भाजपा को परेशानी है. भाजपा गढ़वाल और कुमाऊं को बांटने की बात कर रही है.
कांग्रेस की हार पर करण माहरा ने कहा इस विधानसभा चुनाव मे हमने सरकार बनाने के लिए पूरी तरह आश्वस्त थे, लेकिन हम सरकार नहीं बना पाए. इसकी मुख्य वजह फ्री राशन और दो-दो हजार अनेको अनेक कारण रहे. हम स्वीकार करते हैं कि हम लोगों को समझाने में असफल रहे. आज इंदिरा आवास बंद हो गए. कोविड के नाम पर घोटाला हुआ. शराब की फैक्ट्रियां नदी किनारे लगाई गई. बेरोजगार बच्चों को धर्म के नाम पर बरगलाने का कार्य भाजपा ने किया.
हरीश धामी को लेकर उन्होंने कहा इस तरह का बयान मेरे लिए व कांग्रेस के लिए व्यक्तिगत रूप से क्षति मानता हूं. जिस व्यक्ति को पार्टी ने यूथ कांग्रेस के कोटे से सबसे पहले टिकट दिया. तीन बार विधायक बनाकर उनकी कद काठी को मजबूत किया. अगर वो व्यक्ति ही कांग्रेस की विचारधारा से नहीं जुड़ पाया और कांग्रेस से ऊपर अपने को समझ रहा है तो इससे ज्यादा अफसोस की बात और क्या हो सकती है. निश्चित ही विधायक हो या प्रदेश अध्यक्ष अगर कोई भी पार्टी के अनुशासन के खिलाफ कार्य करता है तो कार्रवाई होनी चाहिए.भविष्य में आप ऐसा होता भी देखेंगे. करन माहरा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट रहकर आगे बढ़ने की अपील की.