टिहरीः कांग्रेसियों ने धीमी गति से लाइसेंस बनाने की शिकायत को लेकर एआरटीओ कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान उन्होंने विभाग और परिवहन मंत्री के खिलाफ की जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं. जबकि, बीजेपी सरकार मूकदर्शक बनी है. जिस कारण एआरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस काफी धीमी गति से बनाए जा रहे हैं. ऐसे में युवाओं समेत दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग में एक दिन में 2 से 4 ही लर्निंग लाइसेंस और 5 से 20 पुराने लाइसेंसों को बनाए जा रहे हैं, लेकिन यहां पर लाइसेंस बनवाने की संख्या काफी ज्यादा है. लिहाजा, लाइसेंस बनवाने पहुंचने वाले लोगों कई दिनों तक होटलों में रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. जिससे लाइसेंस बनवाने में युवाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः बेरोजगार संघ का विधानसभा कूच, राज्य आंदोलनकारी और पूर्व सैनिकों का मिला समर्थन
वहीं, एआरटीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सभी के लाइसेंस तेजी से बनाया जाए. जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. लाइसेंस बनवाने के चक्कर में लोगों के कीमती समय जाया हो रहा है. लोग पहले ही कोरोना की मार झेल रहे हैं. ऐसे में लोगों को परिवहन विभाग की लेतलतीफी का भी शिकार होना पड़ रहा है.