प्रतापनगर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस पर्यवेक्षक राजेंद्र भंडारी ने प्रतापनगर में बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर में होने वाले पंचायती चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे. वहीं जिले में निर्वाचन आयोग के द्वारा पंचायती चुनाव के सम्बंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसको लेकर कांग्रेस ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं.
इस दौरान कांग्रेस के टिहरी पर्यवेक्षक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने प्रतापनगर विकासखंड के केंद्र बिंदु लंबागांव में कार्यकर्ताओं की ब्लॉक स्तरीय बैठक बुलाई और उन्हें चुनाव जीतने के मंत्र भी दिए. वहीं भंडारी ने चुनाव के प्रमुख दावेदारों से उनके बूथ पर अलग-अलग जा कर मुलाकात की और तैयारियों का जायजा लिया.
वहीं पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व विधायक भंडारी का कहना है कि देश की रीढ़ युवा हैं और इनके बिना सभी राजनीतिक पार्टियां अधूरी हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर बेरोजगारी बढ़ाने और रोजगार छीनने का भी आरोप लगाया. भंडारी ने केंद्र सरकार पर ये भी आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने पंचायत एक्ट थोपते हुए बहुत से लोगों को पंचायत चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया है.