प्रतापनगर: टिहरी स्थित प्रतापनगर विधायक विजय पंवार पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सबल सिंह राणा ने क्षेत्रवाद का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रतापनगर की 5 पट्टियां बिजली की समस्या से जूझ रही है. पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने लंबगांव को डबल सर्किट से जोड़ने की बात कही थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद ये काम नहीं हो पाया. अब सरकार भाजपा की है और विधायक भाजपा के विजय पंवार हैं. वो जानबूझकर शासन में पड़ी फाइल को लटकाए हुए हैं.
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सबल सिंह राणा ने कहा कि लंबगांव की फाइल 3 साल से शासन में लंबित है, जिसे विधायक विजय पवार जानबूझकर अटकाए हुए हैं. वो केवल धारमंडल की ही बात करते हैं वहां के किसी भी लंबित काम को लंबित नहीं रखते, बल्कि अति शीघ्र पूरा करवा लेते हैं. राणा का कहना है कि विधायक ने धारमंडल में ITI बिल्डिंग बनवा कर वहां क्लासेज भी शुरू करवा दी हैं, जबकि उसी के साथ का ITI आज भी जस का तस बना हुआ है. उसकी बिल्डिंग के लिए अभी तक भी पैसा भी स्वीकृत नहीं करवाया गया है, बल्कि इसका संचालन किराए के भवन से हो रहा है.
ये भी पढ़ें: घटिया सड़क निर्माण से नाराज लोगों ने लगाया जाम
उन्होंने कहा कि ITI को पूरी तरह से बंद करवा दिया गया है और उसके स्टाफ को अन्य जगह स्थानांतरित करवा दिया गया है. उधर, विद्युत विभाग के JE नौटियाल का भी कहना है कि हमने 2 बार स्टीमेट को रिवाइज कर शासन को भेजा है. लेकिन इस पर स्वीकृति न मिलने के कारण आज भी लंबगांव को डबल सर्किट से जोड़ने वाला मामला अधर में ही लटका हुआ है. वहीं, विधायक विजय पंवार का कहना है कि वो भूल गए थे, उन्हें ध्यान नहीं था और अब बहुत जल्द इस फाइल को स्वीकृति दिलाएंगे.
ये भी पढ़ें: चंपावत: पेयजल की समस्या के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन
प्रतापनगर विधायक विजय पवार पर लगा क्षेत्रवाद का आरोप
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सबल सिंह राणा ने प्रतापनगर विधायक विजय पवार पर क्षेत्रवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि धारमंडल को उन्होंने विधायक बनते ही डबल सर्किट से जोड़ दिया है. लेकिन लंबगांव को 3 साल बीत जाने के बाद भी डबल सर्किट से नहीं जोड़ा गया. इसे वो जानबूझकर शासन में लटका रहे हैं. वहीं, विद्युत विभाग के JE का कहना है कि हमने एस्टीमेट दो बार रिवाइज कर लिया है. लेकिन इसको स्वीकृति न मिल पाने की वजह से डबल सर्किट से नहीं जोड़ा जा सका. स्वीकृति मिलते ही तुरंत लमगांव फिटर को भी डबल सर्किट से जोड़ दिया जाएगा. वहीं, विधायक विजय पंवार ने कहा कि बहुत जल्द योजना को स्वीकृति दिलाई जाएगी.