टिहरीः लोकसभा चुनाव को लेकर सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को धनोल्टी विधानसभा के थत्यूड़ में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के पक्ष में रैली की. जनता को संबोधित करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस समय देश को मोदी चाहिए. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मिशन शक्ति मोदी सरकार का एक ऐतिहासिक कार्य और निर्णय है.
मिशन शक्ति को लेकर उन्होंने तत्कालीन सरकार पर आरोप लगाया कि 2012 में वैज्ञानिकों द्वारा मिशन शक्ति को अनुमति मांगी थी, लेकिन तत्कालीन सरकार ने अनुमति नहीं दी. यह पीएम मोदी की राजनीति और इच्छाशक्ति थी, कि वैज्ञानिकों द्वारा मिशन शक्ति का सफल परीक्षण किया गया.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट भाजपा 2014 के मुकाबले और अधिक अंतर से जीतेगी. पूर्व सीएम खंडूरी के प्रचार में न आने के सवाल पर रावत ने कहा कि खंडूरी जी अस्वस्थ हैं, वह जरूर आएंगे और उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है.
विपक्ष का काम केवल सवाल उठाना रह गया है. अपनी रैली में सीएम रावत ने भाजपा की टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को बताया ईमानदार और मोदी को बताया देश की जरूरत है.