टिहरी: जिले में बीते मंगलवार को एक स्कूल वैन खाई में पलट गई. इस हादसे में वैन में सवार 10 बच्चों की मौत हो गई थी. वहीं, करीब 11 बच्चें घायल हो गए थे. इसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कंगसाली गांव में सड़क हादसे का शिकार हुए बच्चों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही परिजनों को एक-एक लाख का चेक वितरित किए.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने परिजनों ने रोते हुए अपना दर्द बयां किया. साथ ही इलाके की समस्याओं से अवगत कराया. वहीं, परिजनों ने स्थानीय टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: स्कूली वैन खाई में गिरी 9 बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दरअसल, बीती 6 अगस्त को टिहरी जिले के प्रतापनगर-कंगसाली मोटर मार्ग पर स्कूली बच्चों को ले जा रही मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में 9 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, 1 बच्चे की मौत अगले दिन इलाज के दौरान हो गई थी. वैन में बच्चों सहित 22 लोग वाहन में सवार थे.
हादसे के बाद हरकत में आए प्रशासन ने चेकिंग में लापरवाही पर पिपलडली चौकी प्रभारी मयंक त्यागी और कांस्टेबल दुर्गेश कोठियाल को तत्काल सस्पेंड कर दिया था. इसके साथ ही एआरटीओ एन के ओझा, उप खंड शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था.