ETV Bharat / state

सीएम धामी पहुंचे घंटाकर्ण धाम, कई योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घंटाकर्ण धाम पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए घण्डियाल देवता से प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 7:42 PM IST

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम धामी पहुंचे घंटाकर्ण धाम

टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami), हंस फाउंडेशन (Hans Foundation) की संस्थापक माता मंगला (mata mangla) और भोले महाराज हेलीकॉप्टर से समुद्र तल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित घंटाकर्ण धाम (Ghantakarna Dham) पहुंचे. जहां सीएम ने जनपद और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए घण्डियाल देवता (ghandiyal devta) से प्रार्थना की. घंटाकर्ण धाम में सीएम का मंदिर समिति के पदाधिकारियों और मौजूद लोगों ने ढोल-दमाऊ बजाकर और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित घंटाकर्ण मंदिर पहुंचकर घण्डियाल देवता के दर्शन और पूजा अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने माता मंगला और भोले महाराज की उपस्थिति में घंटाकर्ण धाम में ठाकुर भगत सिंह सजवाण की मूर्ति स्थल का भूमि पूजन भी किया.

सीएम पहुंचे घंटाकर्ण धाम

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 16 लाख 50 हजार की लागत से बनी घंटाकर्ण पंपिग योजना (Ghantakarna Pumping Scheme), 10 लाख की लागत से बने विश्राम गृह, 7 लाख 50 हजार की लागत से बने रैन शेल्टर, बेंचेज व साइनेज का लोकार्पण किया. वहीं, इस दौरान सीएम ने घंटाकर्ण मंदिर के लिए 4.5 किमी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण करने की घोषणा की. उन्होंने कहा तिमली-खनेटी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य किया जायेगा. कौडियाला-बडीर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: सैन्यधाम की चयनित भूमि का गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने का कार्य कर रही है. उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाना है, इसके लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है. देहरादून से टिहरी के बीच 8 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली सुरंग के निर्माण की केंद्र सरकार से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है.

मुख्यमंत्री ने घोषणा की तैला-अखोड़ीसेरा मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण किया जायेगा. शिवपुरी-धौड़ागल्ला मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य किया जायेगा. हिन्डोला-मुडाला मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण किया जायेगा. बांसकाटल मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य किया जायेगा. भांग्ला मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य किया जायेगा.

इसके अवाला सीएम धामी ने कहा गजा में निर्माणाधीन माली ट्रेनिंग सेंटर का नाम शहीद सैनिक विक्रम सिंह नेगी के नाम से रखा जायेगा. राजकीय इंटर कॉलेज जाजल का नाम शहीद सैनिक अजय सिंह रौतेला के नाम पर और राजकीय इंटर कॉलेज गजा का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण सिंह चौहान के नाम पर रखा जायेगा.

इस मौके पर मंगला माता ने गौता चली से घंटाकर्ण धाम तक जाने वाली पैदल मार्ग पर रेलिंग लगाने के लिए 25 लाख और मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को शॉल एवं छाते भेंट किए.

टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami), हंस फाउंडेशन (Hans Foundation) की संस्थापक माता मंगला (mata mangla) और भोले महाराज हेलीकॉप्टर से समुद्र तल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित घंटाकर्ण धाम (Ghantakarna Dham) पहुंचे. जहां सीएम ने जनपद और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए घण्डियाल देवता (ghandiyal devta) से प्रार्थना की. घंटाकर्ण धाम में सीएम का मंदिर समिति के पदाधिकारियों और मौजूद लोगों ने ढोल-दमाऊ बजाकर और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित घंटाकर्ण मंदिर पहुंचकर घण्डियाल देवता के दर्शन और पूजा अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने माता मंगला और भोले महाराज की उपस्थिति में घंटाकर्ण धाम में ठाकुर भगत सिंह सजवाण की मूर्ति स्थल का भूमि पूजन भी किया.

सीएम पहुंचे घंटाकर्ण धाम

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 16 लाख 50 हजार की लागत से बनी घंटाकर्ण पंपिग योजना (Ghantakarna Pumping Scheme), 10 लाख की लागत से बने विश्राम गृह, 7 लाख 50 हजार की लागत से बने रैन शेल्टर, बेंचेज व साइनेज का लोकार्पण किया. वहीं, इस दौरान सीएम ने घंटाकर्ण मंदिर के लिए 4.5 किमी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण करने की घोषणा की. उन्होंने कहा तिमली-खनेटी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य किया जायेगा. कौडियाला-बडीर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: सैन्यधाम की चयनित भूमि का गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने का कार्य कर रही है. उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाना है, इसके लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है. देहरादून से टिहरी के बीच 8 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली सुरंग के निर्माण की केंद्र सरकार से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है.

मुख्यमंत्री ने घोषणा की तैला-अखोड़ीसेरा मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण किया जायेगा. शिवपुरी-धौड़ागल्ला मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य किया जायेगा. हिन्डोला-मुडाला मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण किया जायेगा. बांसकाटल मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य किया जायेगा. भांग्ला मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य किया जायेगा.

इसके अवाला सीएम धामी ने कहा गजा में निर्माणाधीन माली ट्रेनिंग सेंटर का नाम शहीद सैनिक विक्रम सिंह नेगी के नाम से रखा जायेगा. राजकीय इंटर कॉलेज जाजल का नाम शहीद सैनिक अजय सिंह रौतेला के नाम पर और राजकीय इंटर कॉलेज गजा का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण सिंह चौहान के नाम पर रखा जायेगा.

इस मौके पर मंगला माता ने गौता चली से घंटाकर्ण धाम तक जाने वाली पैदल मार्ग पर रेलिंग लगाने के लिए 25 लाख और मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को शॉल एवं छाते भेंट किए.

Last Updated : Nov 12, 2021, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.