टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज (17 दिसंबर) टिहरी के दौरे पर थे. टिहरी जिले के धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र में सीएम धामी ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम ने विकासखंड मुख्यालय कंडीसौड़ में नागराजा मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने विकासखण्ड कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में एक अरब 41 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान सीएम ने क्षेत्र की जनता को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में सीएम धामी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि उन्हें जनता व समर्थकों के बीच आकर एक नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है. इससे विकास के पथ पर चल रहे उत्तराखंड के लिए काम करने की नई उमंग मिल जाती है.
पढ़ें- भाजपा के खिलाफ हरीश रावत ने खोला मोर्चा, शुरू किये कई अभियान
इस दौरान सीएम ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भी याद किया. उन्होंने कहा कि बिपिन रावत उनकी स्मृति में हमेशा बने रहेंगे. एक सैनिक पुत्र होने के नाते उनका बिपिन रावत से साथ घनिष्ठ संबंध था. कुछ लोग जनरल बिपिन सिंह रावत को गली का गुंडा कहते थे, लेकिन आज राजनीतिक लाभ के लिए अपनी रैलियों में उनके बड़े-बड़े पोस्टर लगा रहे हैं.
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व का असर यह पड़ा कि जो लोग धर्म नहीं मानते थे, वह धर्म मानने को मजबूर हैं और जो कर्म नहीं करते थे वह कर्म करने को मजबूर हुए. यह उनकी मजबूत कार्यशैली का एक शानदार उदाहरण है.
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सेना और अधिक सशक्त हुई है. अब गोली का जवाब गोली से दिया जाने लगा है. देश सुरक्षित और शक्तिशाली हाथों में है. एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में हमने अपनी सेना की ताकत को देखा है. जिन लोगों ने ग्रामोदय और उत्तराखंड के विकास के लिए चिंता जताई है, हम उन सब लोगों के साथ मिलकर बोधिसत्व कार्यक्रम के रूप में नई कार्य योजनाओं पर मंथन कर रहे हैं.